scriptक्या स्टैंड से कप्तानी कर रहे थे रोहित शर्मा… जायसवाल ने किया ओवल में मैच के बीच मिले हिटमैन के मैसेज का खुलासा | yashasvi jaiswal reveals ex captain rohit sharma mid match message at the oval | Patrika News
क्रिकेट

क्या स्टैंड से कप्तानी कर रहे थे रोहित शर्मा… जायसवाल ने किया ओवल में मैच के बीच मिले हिटमैन के मैसेज का खुलासा

Rohit Sharma message to Yashasvi Jaiswal: ओवल में तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम को मजबूत स्‍कोर तक पहुंचाया। यशस्‍वी ने खुलासा किया कि ओवल में मैच के बीच पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से एक मैसेज मिला था।

भारतAug 03, 2025 / 09:10 am

lokesh verma

Rohit Sharma message to Yashasvi Jaiswal

Rohit Sharma message to Yashasvi Jaiswal: भारतीय सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल और पूर्व कप्‍तान रोहित शर्मा। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Rohit Sharma message to Yashasvi Jaiswal: ओवल में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्‍ट में तीसरे दिन स्‍टंप तक यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। यशस्‍वी ने अपना छठवां टेस्‍ट शतक पूर्व भारतीय कप्तान और अपने पूर्व सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा की मौजूदगी में लगाने में सफल रहे। तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने के बाद यशस्‍वी जायसवाल ने खुद खुलासा किया कि उन्हें अपनी पारी के दौरान हिटमैन से एक मैसेज मिला था।

रोहित शर्मा ने यशस्‍वी जायसवाल से क्या कहा?

ओवल में तीसरे दिन खेल खत्‍म होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यशस्‍वी जायसवाल ने खुलासा किया कि उन्हें रोहित से एक मैसेज मिला था कि वे जिस तरह से खेल रहे हैं, अच्‍छा खेल रहे हैं, वैसे ही खेलते रहें। यशस्‍वी ने कहा कि उन्हें यह मैसेज उनके पूर्व सलामी जोड़ीदार से तब मिला, जब उन्होंने स्टैंड की ओर देखा जहां हिटमैन मौजूद थे। जायसवाल ने कहा कि पिच तीखी होने के बावजूद उन्हें इस पर बल्लेबाजी करने में मज़ा आया और उन्हें पता था कि उन्हें कौन से शॉट खेलने हैं। जायसवाल ने कहा कि मैंने रोहित भाई को देखा और उन्हें नमस्ते कहा और उन्होंने मुझे ‘खेलते रहना’ का मैसेज भी दिया।

रोहित शर्मा ने इस सीरीज से पहले लिया था टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

बता दें कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने की घोषणा कर सबको चौंका दिया था। इसके बाद शुभमन गिल को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया और भारत एक नए युग में प्रवेश कर गया। जहां भारतीय टीम अब रोहित और विराट कोहली की अनुभवी जोड़ी के बिना खेल रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ 9 बार पचास से ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

अपनी पारी की शुरुआत में दो बार कैच छूटने के बाद जायसवाल ने शानदार वापसी की। उन्होंने एक गगनचुंबी छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और इंग्लैंड के खिलाफ 9 बार पचास से ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इस तरह उन्होंने सिर्फ़ 23 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। वह इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में 63 से ज़्यादा की औसत से 1,100 से ज़्यादा रन बना चुके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / क्या स्टैंड से कप्तानी कर रहे थे रोहित शर्मा… जायसवाल ने किया ओवल में मैच के बीच मिले हिटमैन के मैसेज का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो