कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, यह पांच मैचों की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट सीरीज थी, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं और देखा हूं। पूरे छह सप्ताहों में यह सीरीज काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे और मुझे लगता है कि इसमें सब कुछ था। मुझे लगा कि कभी नोंक-झोंक थी, कभी-कभी सौहार्द होता था, कभी-कभी बढ़िया क्रिकेट होता था, दबाव के कारण कुछ औसत क्रिकेट भी था।”
उन्होंने आगे कहा, “हम जानते थे कि सीरीज जीतना आसान नहीं होगा, हम जानते थे कि वे हमें शारीरिक और मानसिक रूप से परखने वाले थे। मुझे लगता है कि इसने दोनों टीमों की अपेक्षा से अधिक परीक्षा ली। मुझे लगता है कि 2-2 एक निष्पक्ष प्रतिबिंब था। मैकुलम ने स्काई स्पोर्ट्स के प्रसारण पर कहा, “यह शानदार सीरीज थी और जब सिराज ने अंतिम विकेट लिया तो मैं उतना ही निराश हुआ, उतना ही उसके प्रति एक क्रिकेटर के तौर पर संघर्ष और जिस तरह से उसने किया, उसके लिए प्रशंसा भी हुई।”
सीरीज में इंग्लैंड के गंवाए मौके के बारे में पूछे जाने पर मैकुलम ने कहा, “सभी पांच टेस्ट के सभी पांच दिन खेलना एक मानसिक तौर पर थकाने वाला होता है, मुझे लगता है कि उन्होंने जिस तरह निपटा वह काफी है।” वहीं, पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के नतीजे के बारे में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, “हम निश्चित तौर पर ये नतीजा नहीं चाहते थे, हम सीरीज जीतना चाहते थे। हर कोई बहुत हताश और निराश है।”