scriptIND vs ENG: बदल गया ओवल टेस्ट मैच का टाइम, अब इतने बजे शुरू और खत्म होगा तीसरे दिन का खेल, फेके जाएंगे 98 ओवर | IND vs ENG 5th test Oval Third Day Session Timing Changed 98 overs to be bowled | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: बदल गया ओवल टेस्ट मैच का टाइम, अब इतने बजे शुरू और खत्म होगा तीसरे दिन का खेल, फेके जाएंगे 98 ओवर

भारत-इंग्लैंड के बीच शनिवार को केनिंग्टन ओवल में पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल होना है। मुकाबले के शुरुआती दो दिन बारिश से प्रभावित रहे थे। ऐसे में तीसरे दिन इसकी भरपाई के लिए 98 ओवरों का खेल होगा। खेल के समय में भी इजाफा किया गया है।

भारतAug 02, 2025 / 12:40 pm

Siddharth Rai

WTC 2025-27 Points Table Update after IND vs ENG 2nd Test

IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट के तीसरे दिन फेंके जाएंगे 98 ओवर (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

India vs England 5th Test Day 3 timings: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन के खेल के समय में बदलाव किया गया है। मुकाबले के शुरुआती दो दिन बारिश से प्रभावित रहे थे। ऐसे में तीसरे दिन इसकी भरपाई के लिए 98 ओवरों का खेल होगा। खेल के समय में भी इजाफा किया गया है।

संबंधित खबरें

बदल गईं सेशन टाइमिंग

तीसरे दिन का पहला सेशन दोपहर साढ़े तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे से लेकर 6 बजकर 10 मिनट तक लंच होगा। दूसरे सेशन की शुरुआत शाम 6 बजकर 10 मिनट से होगी। यह सत्र रात 8 बजकर 25 मिनट तक चलेगा। टी-ब्रेक रात 8 बजकर 25 मिनट से 8 बजकर 45 मिनट तक होगा। तीसरे सेशन की शुरुआत 8 बजकर 45 मिनट पर होगी। इस सेशन का खेल रात 11 बजे तक चलेगा। अगर रात 11 बजे तक 98 ओवर पूरे नहीं हो पाते, तो दिन के खेल को 30 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है।
पहला सेशन: 3:30 PM – 5:30 PM
लंच ब्रेक: 5:30 PM – 6:10 PM
दूसरा सेशन: 6:10 PM – 8:25 PM
टी-ब्रेक: 8:25 PM – 8:45 PM
तीसरा सेशन: 8:45 PM– 11 PM

लंदन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज 224 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम की ओर से करुण नायर ने 109 गेंदों में 57 रन की पारी खेली, जबकि साई सुदर्शन ने टीम के खाते में 38 रन जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से गस एटकिंसन ने पांच विकेट चटकाए, जबकि जोश टंग को तीन विकेट हाथ लगे। इनके अलावा क्रिस वोक्स ने एक शिकार किया।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाकर 23 रन की मामूली बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली (64) और हैरी ब्रूक (53) ने अर्धशतक जमाए। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार शिकार किए।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए। तीसरे दिन के खेल तक यशस्वी जायसवाल 51 रन अपने खाते में जोड़ चुके हैं। वहीं, केएल राहुल 7 और साई सुदर्शन 11 के स्कोर पर आउट हो गए। भारत के पास फिलहाल 52 रन की लीड है। पांच मुकाबलों की सीरीज में इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त है। ऐसे में भारत अंतिम मुकाबला जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: बदल गया ओवल टेस्ट मैच का टाइम, अब इतने बजे शुरू और खत्म होगा तीसरे दिन का खेल, फेके जाएंगे 98 ओवर

ट्रेंडिंग वीडियो