भारतीय कप्तान शुभमन गिल से इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद नपे-तुले शब्दों में जवाब दिया, ”हम कल (31 जुलाई) इस बारे में निर्णय लेंगे, विकेट पर अच्छी घास है..तो देखते हैं..” इससे पहले गौतम गंभीर ने भी मैनचेस्टर टेस्ट मैच के बाद टीम चयन के संबंध में कहा, जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। आखिरकार जो भी खेलेगा वो देश के लिए प्रयास करेगा।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में प्रदर्शन
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बेन स्टोक्स के बाद जसप्रीत बुमराह दूसरे सबसे सफलतम गेंदबाज हैं। बेन स्टोक्स ने जहां सीरीज के 4 टेस्ट मैच में 3.06 की इकॉनमी से कुल 17 विकेट चटकाए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 टेस्ट में 3.04 की इकॉनमी से कुल 14 विकेट चटकाए हैं। हालांकि दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में संघर्ष करता नजर आया और महत्वपूर्ण मौकों पर टीम को सफलता दिलाने में नाकाम रहा। मैनचेस्टर में पहले इनिंग में 33 ओवर बॉलिंग की, जोकि एक इनिंग में उनकी सर्वाधिक बॉलिंग है। इस दौरान उन्होंने 103 रन लुटाए और सिर्फ दो विकेट झटकने में कामयाब रहे। इस तरह यह पहली बार रहा जब उन्होंने एक इनिंग में 100 से अधिक रन दिए। इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह- मोहम्मद सिराज संग एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने सीरीज में अब तक 14-14 विकेट चटकाए हैं।