आकाश दीप ने खेली 66 रनों की पारी
आकाश दीप ने 94 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक था। जब आकाश दीप ने अर्धशतक पूरा किया, तो डगआउट में मौजूद रवींद्र जडेजा ने इशारा किया कि वो हेलमेट उतारकर जश्न मनाएं। हालांकि आकाश दीप ने जडेजा की बात नहीं मानी और बिना हेलमेट उतारे जश्न मनाया। आकाश दीप ने मुट्ठी भींची और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। आकाश दीप ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की।
14 साल में नाइट वॉचमैन के रूप में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
आकाश भारत के लिए 14 साल में नाइट वॉचमैन के रूप में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले आखिरी बार 2011 में ऐसा हुआ था तब अमित मिश्रा ने इस भूमिका में अर्धशतक ठोका था। संयोग से उन्होंने भी इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में ही ऐसा किया था। उन्होंने 84 रन की पारी खेली थी। आकाश दीप साल 2000 के बाद से भारत की ओर से नाइट वॉचमैन की भूमिका में दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने। भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर में मिश्रा (50), इरफान पठान (46) और मुरली कार्तिक (43) को पीछे छोड़ा। अभी तक केवल एक ही भारतीय खिलाड़ी नाइट वॉचमैन के रूप में शतक बना सका है। यह कमाल सैयद किरमानी ने 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी खेली थी।