scriptIND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास, तोड़ा वीवीएस लक्ष्मण का 23 साल पुराना ये रिकॉर्ड | Ind vs eng 5th test ravindra jadeja creates history most runs by number 6 or lower batter in a test series for india VVS laxman | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास, तोड़ा वीवीएस लक्ष्मण का 23 साल पुराना ये रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाकर वीवीएस लक्ष्मण और गैरी सोबर्स के कई रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं।

भारतAug 03, 2025 / 07:27 am

Siddharth Rai

Ravindra jadeja

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है(Photo Credit – BCCI)

Ravindra Jadeja, India vs England 5th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है। जडेजा ने दूसरी पारी में 77 गेंदों पर शानदार 53 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

तोड़ा लक्ष्मण का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा अब किसी टेस्ट सीरीज में नंबर-6 या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी धरती पर वीवीएस लक्ष्मण ने 474 रन बनाए थे। लेकिन जडेजा ने इस सीरीज में 10 पारियों में 86.00 की औसत से 516 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

गैरी सोबर्स का तोड़ा रिकॉर्ड

जडेजा ने इंग्लैंड की धरती पर छठे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50+ रन की पारियां खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स को पछाड़ा, जिनके नाम इंग्लैंड में ऐसी 9 पारियां थीं। जडेजा अब तक ऐसी 10 पारियां खेल चुके हैं, जो उन्हें इस मामले में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल करता है।

गावस्कर, कोहली और पंत से आगे निकले

जडेजा ने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में सुनील गावस्कर, विराट कोहली और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया। इस सीरीज में जडेजा ने एक शतक और पांच अर्धशतकों के साथ यह उपलब्धि हासिल की। गावस्कर ने 1979 में, कोहली ने 2018 में, और पंत ने मौजूदा सीरीज में 50+ रन की पांच पारियां खेली थीं। जडेजा की यह उपलब्धि उनकी निरंतरता और दबाव में प्रदर्शन की क्षमता को दर्शाती है।

टेस्ट सीरीज में नंबर-6 या उससे नीचे सर्वाधिक रन (भारतीय बल्लेबाज)

516- रवींद्र जडेजा vs इंग्लैंड, 2025
474- वीवीएस लक्ष्मण vs वेस्टइंडीज, 2002
374- रवि शास्त्री vs इंग्लैंड, 1984/85
350- ऋषभ पंत vs ऑस्ट्रेलिया, 2018/19

इंग्लैंड में 50+ स्कोर के मामले में सचिन के साथ बराबरी

जडेजा अब इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में साझा तौर पर दूसरे स्थान पर हैं। इस सूची में पहले स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 12 ऐसी पारियां हैं। जडेजा ने गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ के साथ 10-10 पारियों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

एंडी फ्लावर को पछाड़ा, बनाया नया कीर्तिमान

जडेजा ने इस सीरीज में दूसरी पारी में रनों का अंबार लगाया। पांच टेस्ट मैचों की दूसरी पारियों में वह केवल एक बार आउट हुए। उन्होंने लीड्स में 25, बर्मिंघम में 69, लॉर्ड्स में 61, मैनचेस्टर में 107 और ओवल में 53 रन बनाए। इस प्रदर्शन के साथ जडेजा एक टेस्ट सीरीज में दूसरी पारी में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इस सूची में पहले स्थान पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 1970 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 468 के औसत से रन बनाए थे। जडेजा ने 315 के औसत से रन बनाकर जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी फ्लावर (2000 में 302 का औसत) को पीछे छोड़ा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास, तोड़ा वीवीएस लक्ष्मण का 23 साल पुराना ये रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो