एक स्पेल में लगातार 15 ओवर
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, डीटी चंद्रशेखर ने एक स्पेल में लगातार 15 ओवर डालते हुए परफेक्ट 10 अपने नाम किया है। बता दें कि इससे पूर्व 1991-92 सीजन में भारत के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज एम वेंकटारमणा ने इंडियन बैंक की ओर से सदर्न रेलवे की पूरी टीम को 96 रन देकर ऑलआउट किया था। घरेलू डिवीजन क्रिकेट में इतिहास रचने के बाद चंद्रशेखर बेहद खुश नजर आए।
ये मेरे लिए बहुत खास- चंद्रशेखर
चंद्रशेखर ने इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद कहा कि छह-सात विकेट निकालने के बाद उन्हें लगा कि सभी 10 विकेट चटका सकते हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। किसी भी स्तर पर सभी 10 विकेट लेना अद्भुत होता है। ये मेरे लिए बहुत खास है।
2015-16 में किया था फर्स्ट क्लास डेब्यू
बता दें कि 32 वर्षीय चंद्रशेखर ने 2015-16 सीजन में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंने 5 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन, तमिलनाडु जैसी स्पिन टैलेंट वाली टीम में उन्हें आगे खेलने का मौका नहीं मिल सका। चंद्रशेखर ने बताया कि पिछले कुछ साल से वह वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।