नॉटिंघमशायर के खिलाफ ठोका शतक
नॉटिंघमशायर ने पहली पारी के स्कोर 578/8d के जवाब में हैम्पशायर की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बाद में उनकी पारी लड़खड़ा गई। समाचार लिखे जाने तक हैम्पशायर ने चौथे दिन पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 382 रन बना लिए थे, इसमें भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा का शानदार शतक भी शामिल हैं। तिलक वर्मा ने 256 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 2 छक्के संग 112 रन बनाए। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब तिलक वर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन में बल्ले का कमाल दिखाया हो। इससे पहले उन्होंने वॉस्टरशायर के खिलाफ 56 और 47 रन की पारी खेली थी, जबकि एसेक्स के खिलाफ शानदार शतक ठोका था। तिलक वर्मा ने एसेक्स के खिलाफ 241 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 3 छक्के संग शानदार 100 रन बनाए।
टीम इंडिया का खटखटाया दरवाजा
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश है, जिसमें तेजतर्रार पारी खेलने के साथ ही लंबे प्रारूप के लिए तकनीकी तौर पर सक्षम हो। साई सुदर्शन, करुण नायर जैसे कई युवा खिलाड़ियों को मौके मिले हैं, लेकिन अब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली सरीखे भारतीय टीम प्रबंधन की अपेक्षाओं पर कोई भी खरा उतर नहीं सका है। ऐसे में तिलक वर्मा ने कांउटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है, आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा ठोका है।