scriptभारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा ने बल्ले से फिर दिखाया कमाल, इंग्लैंड में टीम के लिए ठोका दूसरा शतक | County Championship Division One Tilak Varma slams second century in three games for Hampshire | Patrika News
क्रिकेट

भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा ने बल्ले से फिर दिखाया कमाल, इंग्लैंड में टीम के लिए ठोका दूसरा शतक

Tilak Varma: तिलक वर्मा काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन में हैम्पशायर की तरफ से बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारतJul 25, 2025 / 04:34 pm

satyabrat tripathi

Tilak Varma

Tilak Varma (Photo Credit – Hampshire Cricket @X)

Tilak Varma 2nd century in County Championship Division One: एक तरफ जहां शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है तो दूसरी तरफ कई भारतीय युवा सितारे उन्हीं की सरजमीं पर रेड बॉल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस लिस्ट में हैदराबाद के धाकड़ खिलाड़ी तिलक वर्मा प्रमुख हैं, जो कि इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन में हैम्पशायर की तरफ से बल्ले से धमाल मचा रहे हैं।

संबंधित खबरें

नॉटिंघमशायर के खिलाफ ठोका शतक

नॉटिंघमशायर ने पहली पारी के स्कोर 578/8d के जवाब में हैम्पशायर की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बाद में उनकी पारी लड़खड़ा गई। समाचार लिखे जाने तक हैम्पशायर ने चौथे दिन पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 382 रन बना लिए थे, इसमें भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा का शानदार शतक भी शामिल हैं। तिलक वर्मा ने 256 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 2 छक्के संग 112 रन बनाए।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब तिलक वर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन में बल्ले का कमाल दिखाया हो। इससे पहले उन्होंने वॉस्टरशायर के खिलाफ 56 और 47 रन की पारी खेली थी, जबकि एसेक्स के खिलाफ शानदार शतक ठोका था। तिलक वर्मा ने एसेक्स के खिलाफ 241 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 3 छक्के संग शानदार 100 रन बनाए।

टीम इंडिया का खटखटाया दरवाजा

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश है, जिसमें तेजतर्रार पारी खेलने के साथ ही लंबे प्रारूप के लिए तकनीकी तौर पर सक्षम हो। साई सुदर्शन, करुण नायर जैसे कई युवा खिलाड़ियों को मौके मिले हैं, लेकिन अब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली सरीखे भारतीय टीम प्रबंधन की अपेक्षाओं पर कोई भी खरा उतर नहीं सका है। ऐसे में तिलक वर्मा ने कांउटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है, आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा ठोका है।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा ने बल्ले से फिर दिखाया कमाल, इंग्लैंड में टीम के लिए ठोका दूसरा शतक

ट्रेंडिंग वीडियो