scriptऑस्ट्रेलिया ने T20i और ODI सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इन दिग्गजों की हुई वापसी | australia team announce against south africa t20i and odi series travis head josh hazlewood return | Patrika News
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया ने T20i और ODI सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इन दिग्गजों की हुई वापसी

Australia Team Announce: साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20i और ODI सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में कुछ दिग्गजों वापसी करने में सफल रहे हैं।

भारतJul 30, 2025 / 09:05 am

lokesh verma

Australia Team Announce

Australia Team Announce: ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/cricketcomau)

Australia Team Announce: क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन-तीन मैचों की T20i और ODI सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड जैसे कुछ सीनियर खिलाडि़यों की टीम में वापसी हुई है। वहीं, टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इस सीरीज में आराम दिया गया है। जबकि वेस्‍टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले मिचेल ओवेन की पहली बार वनडे टीम में एंट्री हो गई है।
क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 14-14 सदस्यीय टीम घोषित की है। टी20 सीरीज का आगाज 10 अगस्त से होगा और 24 अगस्त को आखिरी वनडे खेला जाएगा। वेस्टइंडीज का तीन टेस्‍ट और पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सूपड़ा साफ करके लौटी ऑस्ट्रेलिया की टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
ऑलराउंडर मैट शॉर्ट भी वापसी करने में सफल रहे हैं। वहीं, आक्रामक बल्लेबाज मिच ओवेन पहली बार वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। सीन एबॉट, जेक फ्रेजर मैकगर्क, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी और तनवीर संघा को भी टीम में जगह मिली है, इन्‍हें वेस्टइंडीज सीरीज के बाद बाहर कर दिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया की T20I टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शुइस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जैम्पा और मैथ्यू शॉर्ट। 

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, जोश हेजलवुड, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जैम्पा।

सीरीज का शेड्यूल

पहला T20 – 10 अगस्त को डार्विन में
दूसरा T20 – 12 अगस्त को डार्विन में
तीसरा T20 – 16 अगस्त को केर्न्स में
पहला वनडे – 19 अगस्त को केर्न्स में
दूसरा वनडे – 22 अगस्त को मैके में
तीसरा वनडे – 24 अगस्त को मैके में

Hindi News / Sports / Cricket News / ऑस्ट्रेलिया ने T20i और ODI सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, इन दिग्गजों की हुई वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो