थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि 30 जून की रात को हथियारबंद बदमाशों ने रतनपुरा गांव के पास स्थित दो ढाणियों में डकैती ओर लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने मामले में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान बीट कांस्टेबल संदीप कुमार और डीएसटी के कांस्टेबल मुकेश कुमार को आसूचना मिली कि रतनपुरा के पास भठिंडा पंजाब निवासी विमला बांवरी की रिश्तेदारी है और उसे पीड़ित परिवार के धन और गहनों की जानकारी थी।
इस पर पुलिस ने साइबर विश्लेषण और तकनीकी जांच के माध्यम से बिमला बांवरी को बठिंडा से गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर गिरफ्तार आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि मामले में इससे पहले पुलिस ने संजय कुमार पुत्र नानचारामबांवरी निवासी रामपुरा फूल, थाना रामपुरा जिला भठिंडा पंजाब, टीटू पुत्र मोहन सिंह बांवरी निवासी नगला कुरेशीपुरा थाना डबवा जिला फरीदाबाद हरियाणा, राजकुमार पुत्र राजवीर बांवरी निवासी नया गांव थाना बहरोड़ जिला अलवर हाल रामपुरा हमीरवास, मदन पुत्र मोहरसिंह बांवरी निवासी नारनोद, जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर शिनाख्त परेड कार्रवाई के लिए जेल भिजवा दिया है।
मां और बेटे ने रची साजिश थानां अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि प्रकरण में आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ व अनुसंधान से सामने आया है कि प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार चार अभियुक्तों में संजय कुमार, मास्टरमांइड विमला बांवरी का पुत्र है। विमला ने ही अपने पुत्र संजय के साथ मिलकर घटना से एक दिन पूर्व परिवादी के घर की रैकी लूट की साजिश रची थी। मामले में थानाधिकारी राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।
यह था मामला 30 जून को अलसुबह पुलिस को सूचना मिदी कि रोही रतनपुरा स्थित खेतों में बनी दो ढाणियों में रात के समय कुछ हथियारबंद अज्ञात लोगों ने हमला किया है। सूचना पर थाना प्रभारी राजेश कुमार मय पुलिस जाप्ता के मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि छह हथियारबंद लोगों ने देर रात करीब 1:20 बजे कृष्ण कुमार पुत्र भादरराम की ढाणी में जबरन घुसे और मारपीट कर नकदी व गहनों की मांग की। विरोध करने पर सभी परिजनों को एक कमरे में बंद कर दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने पास ही स्थित कृष्ण कुमार के भाई की ढाणी में भी लूटपाट की।