scriptदुर्घटना : चूरू के मेहरी गांव में 18 माह के बेटे के साथ कुंड में गिरी मां, दोनों की मौत | Churu : Mother, her 18 months old child fall in water tank, dies | Patrika News
चूरू

दुर्घटना : चूरू के मेहरी गांव में 18 माह के बेटे के साथ कुंड में गिरी मां, दोनों की मौत

सूचना मिलने पर भालेरी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर परिजनों के सहयोग से शवों को कुंड से निकाल कर कस्बे राजकीय जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।

चूरूJul 24, 2025 / 12:00 pm

जमील खान

सरदारशहर. भालेरी थाने के गांव मेहरी में बुधवार को सुबह कुंड में गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनपालसर निवासी सांवताराम जाट ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी प्रियंका (24) की शादी चार साल पहले मेहरी निवासी महेन्द्र पुत्र मगाराम जाट के साथ हुई थी। उसी दौरान उसके पुत्र ओमप्रकाश की शादी मंजू पुत्री मगाराम के साथ हुई थी।
प्रियंका के एक बेटी यासिका व 18 माह का बेटा निस्सू है। बुधवार को सुबह सूचना मिली की प्रियंका व निस्सू खेत में स्थित ढाणी में बने कुंड में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर भालेरी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर परिजनों के सहयोग से शवों को कुंड से निकाल कर कस्बे राजकीय जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।

Hindi News / Churu / दुर्घटना : चूरू के मेहरी गांव में 18 माह के बेटे के साथ कुंड में गिरी मां, दोनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो