सूचना मिलने पर भालेरी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर परिजनों के सहयोग से शवों को कुंड से निकाल कर कस्बे राजकीय जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।
चूरू•Jul 24, 2025 / 12:00 pm•
जमील खान
Hindi News / Churu / दुर्घटना : चूरू के मेहरी गांव में 18 माह के बेटे के साथ कुंड में गिरी मां, दोनों की मौत