scriptराजस्थान के इस जिले के संस्कृत स्कूलों में बिना पाठ्य पुस्तक पढ़ रहे हैं विद्यार्थी | Patrika News
चूरू

राजस्थान के इस जिले के संस्कृत स्कूलों में बिना पाठ्य पुस्तक पढ़ रहे हैं विद्यार्थी

संगठन के अनुसार संस्कृत शिक्षा के विद्यालयों की उपेक्षा यहां तक है कि 1936 विद्यालयों की मरम्मत के लिए पूरे राजस्थान में बजट आवंटन हुआ। फिर भी इसमें संस्कृत विद्यालय शामिल नहीं है।

चूरूAug 01, 2025 / 11:51 am

जमील खान

सरदारशहर. संस्कृत शिक्षा विभाग अन्तर्गत चल रही सरदारशहर ब्लाक की स्कूलों में पाठ्य पुस्तकें तो दूर कार्य पुस्तिका तक उपलब्ध नहीं है। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है इसके बावजूद भी विभाग की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार संस्कृत विभागीय स्तर पर नामांकन वृद्धि के लिए लक्ष्य निर्धारित हैं और ब्लॉक स्तर पर चार विद्यालय वरिष्ठ उपाध्याय स्तर 12 वीं में क्रमोन्नत भी कर दिए हैं लेकिन सत्र का एक माह पूरा होने तक ना पाठ्य-पुस्तक हैं और ना ही वर्क बुक उपलब्ध करवाई जा रही है।
विद्यालय भवन की उपेक्षा
संगठन के अनुसार संस्कृत शिक्षा के विद्यालयों की उपेक्षा यहां तक है कि 1936 विद्यालयों की मरम्मत के लिए पूरे राजस्थान में बजट आवंटन हुआ। फिर भी इसमें संस्कृत विद्यालय शामिल नहीं है। सरदारशहर ब्लॉक में सरकार द्वारा विद्यालय भवनों के भौतिक निरीक्षण के लिए गठित टीम के पास संस्कृत विद्यालय भवन निरीक्षण के आदेश तक नहीं है।
सूची में शामिल नहीं है संस्कृत विद्यालय
बताया जाता है कि अधिकारी वर्ग राजकीय विद्यालय देखकर विद्यालय में प्रवेश तो कर जाते हैं लेकिन अपनी निरीक्षण सूची में विद्यालय का नाम नहीं देखकर वहां निकल जाते हैं। निरीक्षण दल यह कहकर रवाना हो जाता है कि उनका विद्यालय सूची में शामिल नहीं हैं। जहां सामान्य शिक्षा में पीईईओ स्तर के विद्यालयों को सीआरसी ग्रांट प्राप्त होता है वहीं संस्कृत विभाग के संकुल स्तर के विद्यालयों को इस तरह की कोई राशि प्राप्त नहीं होती है। जो संस्कृत शिक्षा के विद्यालयों के साथ सौतेला व्यवहार है।
नहीं है इंटरनेट सुविधा
ब्लाक अध्यक्ष पारीक ने बताया की सरदारशहर ब्लॉक के चार विद्यालय जो वरिष्ठ उपाध्याय स्तर के हैं लेकिन एक भी विद्यालय में आईसीटी लैब या इंटरनेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। जहां एक तरफ शिक्षा विभाग शिक्षकों के विद्यालय में मोबाइल फोन के उपयोग को प्रतिबंधित करने के आदेश देता है वहीं संस्कृत शिक्षा विभाग के शिक्षकों को अपने स्वयं के मोबाइल फोन से मजबूरन ऑनलाइन सूचनाएं भेजनी पड़ती है।
स्कूलों में रिक्त चल रहे है पद
संस्कृत शिक्षा विभागीय शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष भजनलाल पारीक ने बताया कि सरदारशहर ब्लॉक में केवल 25 प्रतिशत पद ही भरे हैं शेष 75 प्रतिशत रिक्त चल रहे हैं। संगठन मंत्री कुशलाराम गोदारा ने बताया कि विद्यालय में भौतिक संसाधनों के लिए सामान्य शिक्षा विभाग अधिकारी वर्ग के पास जाना पड़ता है और जहां कोई सुनवाई नहीं होती है।

Hindi News / Churu / राजस्थान के इस जिले के संस्कृत स्कूलों में बिना पाठ्य पुस्तक पढ़ रहे हैं विद्यार्थी

ट्रेंडिंग वीडियो