scriptतेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, महिला पटवारी की मौत | Female Patwari Died In Road Accident In sadulpur | Patrika News
चूरू

तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, महिला पटवारी की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित गुलपुरा बाइपास पर पिकअप ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला पटवारी की मौत हो गई।

चूरूApr 25, 2025 / 04:43 pm

Kamlesh Sharma

सादुलपुर (चूरू)। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित गुलपुरा बाइपास पर पिकअप ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला पटवारी की मौत हो गई। मृतका की पहचान बबीता पूनिया के रूप में हुई है, जो न्यागंल में पटवारी के पद पर कार्यरत थीं।

संबंधित खबरें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही वे स्कूटी पर हाइवे पार कर रही थीं, तभी तेज गति से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पिकअप चालक डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क से नीचे उतरकर पलटते पलटते बची। घटना के बाद चालक जीप को छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना का मौका निरीक्षण किया एवं मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाने की कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें

शादी में वीडियो शूटिंग कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप, बाजार बंद

पति ने करवाया मामला दर्ज

थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग के अनुसार कि सुरेश कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी भटोड ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि सुबह करीब 11 बजे पटवारी पद पर कार्यरत उसकी पत्नी बबीता स्कूटर से राज कार्य के लिए उपखंड राजगढ़ कार्यालय जा रही थी। इस दौरान गुलपुरा बाइपास पहुंची तो तारानगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क पर साइड में खड़ी उसकी पत्नी बबीता को टक्कर मार दी।
हादसे में वह गंभीर घायल हो गई। लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Churu / तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, महिला पटवारी की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो