गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
इसके कुछ ही देर बाद ट्रक अनियंत्रित होकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नीचे पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में सम्मुन और उनकी पत्नी संजी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को पहले पिनान अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार
घटना के बाद एक हैरान करने वाली बात सामने आई कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद अंसार नामक व्यक्ति ने बताया कि वह उधर से गुजर रहा था और ट्रक को पलटा हुआ देखकर तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। उन्होंने घायलों की हालत काफी गंभीर बताई।यह भी पढ़ें:
सरिस्का में जमीन आवंटन घोटाले में पूर्व तहसीलदार समेत 3 पर कार्रवाई तय, कलेक्टर ने कहा…