पूर्ववर्ती सरकार में किरोड़ी ने की थी शिकायत
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के राज में प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने साक्ष्य सहित शिकायत सरकार से की थी। कहा था कि सिलीसेढ़, अजबगढ़, टहला आदि एरिया में सरिस्का की जमीन पर अवैध रूप से होटल व रिसॉर्ट बन गए हैं। इस शिकायत के बाद प्रशासन ने जांच कराई, जिसमें 12 होटल ऐसे पाए गए, जो नदी, नाला, पहाड़ व सिवायचक की जमीन पर थे।76 होटल अवैध
प्रशासन ने एनजीटी में केस दायर होने के बाद दोबारा होटलों का सर्वे कराया और उसमें 76 होटल ऐसे मिले जो अवैध थे। यानी यह सरिस्का की जमीन पर थे। इसमें सिलीसेढ़ के 16, टहला के 34 व 26 होटल अजबगढ़ एरिया के थे। प्रशासन न यूआईटी ने नोटिस देने शुरू किए, लेकिन बाद में यह केस दबा दिया गया। अब सरकार भाजपा की है।यह भी पढ़ें:
VIDEO: टाइगर व कई मोर एक ही जगह आए नजर, पर्यटक हुए गद्गद