पूर्व मंत्री जोशी की गिरफ्तारी के बाद सियासी पारा उछाल पर है। ऐसे में कांग्रेस व भाजपा की ओर से एक दूसरे पर निशाना भी साधा जा रहा है। इस बीच मंत्री ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कि उस वक्त जो हेड ऑफ डिपार्टमेंट थे, टॉप लेवल पर जो ब्यूरोक्रेट बैठे थे। उनके भी प्रमाण दिए हैं, केवल महेश जोशी को पकड़कर इतिश्री न हो।
जिन अफसरों ने जेजेएम में भ्रष्टाचार किया, वे पकड़े जाएं। किरोड़ी मीणा ने कहा कि मुझे बड़ी संतुष्टि है कि हमारी केंद्र और राज्य की सरकार करप्शन पर जीरो टॉलरेंस में भरोसा करती है। देर हुई, लेकिन अंधेर नहीं हुई। आखिरकार महेश जोशी जिनके प्रमाण मैंने ईडी को दिए थे, वो सही पाए गए और उनको गिरफ्तार किया गया।
किरोड़ी ने कहा कि पहले कहा गया मगरमच्छ नहीं पकड़े जा रहे। 60 थानेदार पकड़े गए, एक आरएएस पकड़ा गया। जल जीवन मिशन में घोटाला हमने उजागर किया था। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता महेश जोशी को गिरफ्तार किया था। जल जीवन मिशन (जेजेएम) में हुए करीब 900 करोड़ के घोटाले में जोशी से पूछताछ जारी है।
इसके बाद जोशी ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ मैंने कार्रवाई की है, उनके बयान लेकर मेरे खिलाफ एक्शन लिया गया है। मुझे देश की कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे न्याय मिलेगा।