राजस्थान के चूरू जिले के ग्रामीण क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार विद्यालय में अध्ययनरत नाबालिग छात्रा के साथ विद्यालय के ही एक संविदाकर्मी शिक्षक की ओर से अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करने को लेकर पुलिस थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।
नाबालिग की मां ने लिखित शिकायत में बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री विद्यालय में कक्षा चार में अध्ययनरत है। शिकायत में आगे बताया कि स्कूल के एक अन्य शिक्षिका ने फोन कर कहा कि आपकी बेटी के पैसे आए हुए हैं, आप आकर हस्ताक्षर कर दो। इस पर मेरे पति स्कूल गए, तब स्कूल की एक अन्य शिक्षक ने कहा कि स्कूल के अध्यापक ने आपकी बच्ची को कमरे में बंद कर दिया है। पति ने वापस आकर घटना की जानकारी दी।
यह वीडियो भी देखें
इस पर मैंने बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं स्कूल में थी, तब आरोपी शिक्षक ने मुझे झाडू निकालने को कहा। जब मैं झाडू लगा रही थी तो शिक्षक ने मेरे साथ छेड़छाड़ की। बच्चों ने हल्ला मचाया तो शिक्षक ने कमरा खोल दिया। वहीं पुलिस ने नाबालिग की मां की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hindi News / Churu / Rajasthan: टीचर ने स्कूल में बच्ची को झाड़ू लगाने के लिए कहा, फिर बंद कमरे में की ऐसी हरकत