scriptChittorgarh Fort : विश्व विरासत पर एक साल में 300 अवैध निर्माण, मिलीभगत का खेल…पढ़े पूरी खबर | C: 300 illegal constructions in one year, responsible people silent | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Chittorgarh Fort : विश्व विरासत पर एक साल में 300 अवैध निर्माण, मिलीभगत का खेल…पढ़े पूरी खबर

विश्व विरासत में शामिल चित्तौडगढ़़ दुर्ग पर अवैध कब्जों की बाढ़ आ गई है। पिछले दो-तीन सालों में यहां पर 300 से अधिक अतिक्रमण हो चुके हैं। इसके बावजूद इन्हें हटाया नहीं जा रहा है। संबंधित विभाग और जिला प्रशासन चुप्पी साधे बैठे हैं।

चित्तौड़गढ़Aug 19, 2025 / 11:38 am

himanshu dhawal

चित्तौडग़ढ़ दुर्ग पर अतिक्रमण कर बनाया जा रहा रेस्टोरेंट

चित्तौडगढ़़. जिसके आन-बान और शान के इतिहास से दुनिया वाकिफ है। शौर्य और बलिदान जहां कण-कण में बसे हुए हैं। यहां का मुख्य स्मारक विजय स्तंभ के प्रतीक चिन्ह को राजस्थान पुलिस ने वर्दी का अंग बनाया। अपने आप में इतिहास की गौरव गाथाएं समेटे मुकुट की तरह खड़ा यह विश्व प्रसिद्ध दुर्ग अब अपनों के घाव सह रहा है। पोकलेन मशीनों और जेसीबी से दुर्ग का सीना चीरकर अवैध निर्माण कराए जा रहे हैं और जिम्मेदार सबके सब मौन हैं। चित्तौड़ दुर्ग पर पिछले दो-तीन साल में ही करीब तीन सौ अवैध निर्माण हो चुके हैं। यहां आलीशान होटलें खड़ी कर दी गई है। जो कोई रातों-रात खड़ी नहीं हुई हैं। नींवें खुदवाने के लिए यहां पोकलेन और जेसीबी का धड़ल्ले से उपयोग किया गया। निर्माण सामग्री भी दुर्ग तक ले जाई गई। चमचमाती इन होटलों के कोई वैध दस्तावेज, पट्टा आदि नहीं है। पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी लाचारी से देखते रहे और दुर्ग पर अवैध निर्माण होते रहे। इस संबंध में पूरी सूची सहित जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन, राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण अवैध निर्माण करने वालों का बाल भी बांका नहीं हो सका।

संबंधित खबरें

पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने सौंपी सूची

दुर्ग विश्व विरासत में शामिल होने के कारण यहां किसी भी तरह का निर्माण नहीं करवाया जा सकता है। पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अवैध निर्माण करने वालों की सूची तैयार कर उच्च स्तर तक भी भेज दी। लेकिन, राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण यहां अवैध निर्माण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुर्ग पर अवैध रूप से बड़ी बड़ी होटलें खड़ी कर दी गई है। सब-कुछ जिम्मेदारों की आंखों के सामने हुआ और हो भी रहा है। फिर भी सब मौन है। पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की यह मजबूरी है कि उसको न तो पुलिस जाप्ता उपलब्ध है और न ही अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए कोई संसाधन उपलब्ध है। चित्तौड़ दुर्ग का नाम विश्व के चित्र पटल पर है और यह एशिया के सबसे बड़े किलों में से एक हैं। यहां अवैध निर्माण के लिए धड़ल्ले से जेसीबी और पोकलेन मशीनों का भी उपयोग किया जाता है, जो यहां के स्मारकों के लिए नुकसानदायक है।

जनप्रतिनिधि भी नहीं दे रहे ध्यान

दुर्ग पर अवैध निर्माण करने वालों के रसूखात कांग्रेस और भाजपा से हैं। दोनों ही दल के किसी भी नेता ने आज दिन तक कभी भी दुर्ग पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी। क्यों कि उनके अपने ही पोकलेन और जेसीबी से दुर्ग के सीने पर छेद करने में लगे हुए हैं। भारी-भरकम मशीनों से दुर्ग पर हो रहा कंपन न तो जिला प्रशासन को सुनाई देता है और न ही जनप्रतिनिधियों को। जबकि पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग तीन सौ अवैध निर्माण की सूची जिम्मेदारों को सौंप चुका है।

अवैध निर्माण करने वालों की सूची में यह नाम शामिल

पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से जिला प्रशासन को सौंपी गई अवैध निर्माण कर्ताओं की सूची में मुरली, रमेश, राजूसिंह, रमेश, मोहनसिंह, उदयलाल, राजूनाथ, दिनेश, भगवतीलाल, विजयसिंह, पुरुषोत्तम, अम्बालाल, रमेश, गोपाल, आनंदीराम, नगेन्द्रसिंह, नवीन, युवराजादित्य सिंह, मुन्नालाल सालवी, राजेश्वर,घनश्याम, मुकेश, लोकेश, प्रभुलाल, प्रेमबाई, डालचंद, गोपीनाथ, ध्रुव, सुबोध, लक्ष्मण, दिलीप, अनिल, अंकित, बाबूलाल, नाथीबाई, राकेश, राजेश, देवीलाल, हितेश, चन्द्रेश, शंभूलाल, राजूसिंह सहित 73 नाम शामिल हैं। जिन्होंने अप्रेल 2024 से जनवरी 2025 की अवधि में दुर्ग पर अवैध निर्माण करवाए हैं। इस तरह दुर्ग पर अब तक करीब 300 अवैध निर्माण हो चुके हैं।

उच्च स्तर पर सूचना भेजी

दुर्ग पर किए गए अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है।

  • प्रेमचंद शर्मा, संरक्षक सहायक, पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग चित्तौड़ दुर्ग

Hindi News / Chittorgarh / Chittorgarh Fort : विश्व विरासत पर एक साल में 300 अवैध निर्माण, मिलीभगत का खेल…पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो