scriptSahara Refund: क्या आपको नहीं मिला रिफंड का पैसा? Resubmission Portal पर फिर से करें अप्लाई, जानिए तरीका | sahara ka paisa kab tak milega know how to apply for sahara refund on Resubmission Portal | Patrika News
कारोबार

Sahara Refund: क्या आपको नहीं मिला रिफंड का पैसा? Resubmission Portal पर फिर से करें अप्लाई, जानिए तरीका

How to apply for Sahara Refund: सहारा ग्रुप की स्कीम्स में जिन लोगों ने पैसा लगाया था और उनका रिफंड क्लेम रिजेक्ट हो गया है, वे दोबारा अप्लाई कर सकते हैं। रिसबमिशन पोर्टल लाइव कर दिया गया है।

भारतJul 27, 2025 / 07:40 am

Pawan Jayaswal

How to apply for sahara refund

सहारा में फंसे पैसे के रिफंड के लिए रिसबमिशन पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं।

Sahara Refund: क्या आपने सहारा ग्रुप की किसी सहकारी समिति में पैसा लगाया था और रिफंड का आवेदन करने के बावजूद आपको पैसा नहीं मिला है? किसी भी कारण से जिन लोगों का क्लेम रिजेक्ट हो गया है, वे एक बार फिर से रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में सहकारिता मंत्रालय ने जुलाई 2023 में एक स्पेशल ऑनलाइन रिफंड पोर्टल स्थापित किया था। इस पोर्टल का काम सहारा ग्रुप की चार सहकारी समितियों में जमा वैध जमाकर्ताओं का पैसा रिफंड करना है। जिन लोगों के रिफंड एप्लीकेशन में गलतियां थीं और क्लेम रिजेक्ट हो गया, वे फिर से रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने रिसबमिशन पोर्टल लाइव कर दिया है।

कौन कर सकता है दोबारा आवेदन?

जिन लोगों के रिफंड आवेदन में गलतियां थीं या क्लेम रिजेक्ट हो गया था, उनको पोर्टल द्वारा आवेदन में कमियों के बारे में बताया गया है। ऐसे लोग अब बतायी गई गलतियों को सुधारकर रिसबमिशन पोर्टल पर फिर से रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रिसबमिशन पोर्टल का लिंक https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home है। इस समय पोर्टल पर 5 लाख रुपये तक के कुल क्लेम के लिए ही अप्लाई किया जा सकता है। 5 लाख रुपये से अधिक के क्लेम के लिए रिसबमिशन डेट्स की घोषणा बाद में की जाएगी। पोर्टल पर बताया गया है कि रिसबमिशन क्लेम 45 कामकाजी दिनों में प्रोसेस हो जाएगा। अगर आपने पहले रिफंड के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आप https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाकर यह आवेदन कर सकते हैं।
रिसबमिशन पोर्टल

सहारा की किन 4 सहकारी समितियों का पैसा मिलेगा रिफंड?

  1. हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
  2. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
  3. सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड
  4. स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड

रिसबमिशन का क्या है प्रोसेस?

स्टेप 1. सबसे पहले रिसबमिशन पोर्टल https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home पर जाएं।
स्टेप 2. यहां होम पेज पर ‘Resubmission Login’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब आपको अपना 14 अंकों का क्लेम रिक्वेस्ट नंबर दर्ज करना है।
स्टेप 4. कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें।
स्टेप 5. आपको मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।
स्टेप 6. अब स्क्रीन पर रिसबमिशन फॉर्म भरने का ऑप्शन मिलेगा। यहां बतायी गई सभी कमियों को सही करें और सबमिट कर दें।

Hindi News / Business / Sahara Refund: क्या आपको नहीं मिला रिफंड का पैसा? Resubmission Portal पर फिर से करें अप्लाई, जानिए तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो