अगस्त में कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अगस्त महीने में देशभर के अलग-अलग जोन में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। भारत में बैंकों की छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलीडे कैलेंडर से तय होती है। बैंकों की छुट्टियां जोन के हिसाब से होती हैं। हर राज्य में एक से लेकर 3-4 तक जोन बने होते हैं। जिन जोन में छुट्टी होती है, उस एरिया के सभी बैंक उस दिन बंद रहते हैं।
अगस्त में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
3 अगस्त 2025: रविवार के चलते इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 8 अगस्त 2025: टेंडोंग लो रम फाट के चलते इस दिन सिक्किम और ओडिशा में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 9 अगस्त 2025: दूसरे शनिवार और राखी के चलते इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 10 अगस्त 2025: रविवार के चलते इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 13 अगस्त 2025: Patriot’s Day के चलते इस दिन मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
15 अगस्त 2025: स्वतंत्रता दिवस के चलते इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 16 अगस्त 2025: जन्माष्टमी के चलते इस दिन अहमदाबाद, आईजोल, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, श्रीनगर और विजयवाड़ा जोन में बैंक बंद रहेंगे।
17 अगस्त 2025: रविवार के चलते इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 19 अगस्त 2025: महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर के जन्मदिन पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे। 23 अगस्त 2025: दूसरे शनिवार के चलते इस दिन बैंक बंद रहेंगे।
24 अगस्त 2025: रविवार के चलते इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 25 अगस्त 2025: श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि के चलते इस दिन गुवाहाटी जोन में बैंक बंद रहेंगे। 27 अगस्त 2025: गणेश चतुर्थी के चलते इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, गोवा और विजयवाड़ा जोन में बैंक बंद रहेंगे।
28 अगस्त 2025: गणेश चतुर्थी (2nd Day) के चलते भुवनेश्वर और पणजी जोन में बैंक बंद रहेंगे। 31 अगस्त 2025: रविवार के चलते इस दिन देशभर में बैंक बंद रहेंगे।