scriptकलेक्टर ने अफसरों को किया तलब, मोहमदपुरा बलड़ी में नए ट्यूबवेल से होगी सप्लाई | Collector summoned the officers, supply will be done from new tubewell in Mohammadpura Baldi | Patrika News
बुरहानपुर

कलेक्टर ने अफसरों को किया तलब, मोहमदपुरा बलड़ी में नए ट्यूबवेल से होगी सप्लाई

burhanpur nal jal yojna

बुरहानपुरMay 24, 2025 / 05:41 pm

Amiruddin Ahmad

– पत्रिका लगातार
बुरहानपुर. जिले के ग्रामीण अंचल में दम तोड़ती जल जीवन मिशन में सुधार के लिए कलेक्टर हर्ष सिंह ने पीएचइ विभाग के अफसरों को तलब किया। गर्मी में सूख रहे जल स्रोत की जानकारी लेकर जिन गांव में जल संकट की स्थिति है वहां पर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। शाम के समय जनपद की टीम ने भी गांव में पानी की व्यवस्थाएं देखी।
पत्रिका द्वारा नल है पर जल नहीं खबर मुय पेज पर प्रकाशित करने के बाद पीएचइ विभाग हरकत में आया। कार्यपालन यंत्री पीएल बुंदेला ने मोहमदपुरा पहुंचकर सहायक सचिव से गांव की वर्तमान पेयजल स्थिति पूछने के बाद कलेक्टर कार्यालय के लिए रवाना हो गए। पत्रिका की खबर के बाद ग्रामीणों में भी अब पानी मिलने की आस जागी है, गांव की महिलाएं हर दिन की तरह ही पानी के तलाश के लिए साइकिल पर बर्तन रखकर परेशान नजर आई। गांव में 150 घरों के रहने वाले 600 लोगों की प्यास बुझाने के लिए हर दिन अपने नंबर का इंतजार करते हैं।
खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन
नल जल योजना की गांवों में वास्विक तस्वीर सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। पीएचइ अफसरों ने सुबह तो शाम के समय जनपद अफसरों कीटीम ने गांव पहुंचकर निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे घरों के पास ही एक बड़ी निजी स्कूल और अस्पताल है, यहां पर भरपूर पानी की व्यवस्था है। हम मांग करते है कि गर्मी के समय पीने का पानी निजी जल स्त्रोत्र से ही सप्लाय किया जाए, जिससे पानी की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी और ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
नए ट्यूबवेल से जोड़ेंगे कनेक्शन
ग्राम पंचायत मोहमदपुरा सचिव सुरेश महाजन ने कहा कि गांव में पानी की समस्या को देखते हुए नए ट्यूबवेल की स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही रेणुका बलड़ी में ट्यूबवेल कराने के बाद नल जल योजना के कनेक्शन जोडकऱ पानी सप्लाय शुरू करेंगे। जबकि अतिरिक्त व्यवस्था के लिए मुय रोडपर भी एक ट्यूबवेल गांव के पास कराया गया है, हमारा प्रयास गांव तक पानी पहुंचाने का है।
– जल स्त्रोत सूखने से गांव में पानी की समस्या आ रही है, जिसे दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। अफसरों के दल को भेजा है, जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही करेंगे।
हर्ष सिंह, कलेक्टर, बुरहानपुर

Hindi News / Burhanpur / कलेक्टर ने अफसरों को किया तलब, मोहमदपुरा बलड़ी में नए ट्यूबवेल से होगी सप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो