International Missing Children’s Day- बुरहानपुर में 3 साल में 393 बच्चे लापता,383 को परिवार से मिलाया
बुरहानपुर. जिले में तीन सालों में 393 बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस थानों में दर्ज हुई। इनमें से 383 बच्चों को पुलिस ने तलाश कर परिवार से मिलाया। पारिवारिक कारण, माता, पिता की डांट से नाराजगी, गुस्सा और पढ़ाई की दूरी बड़ी वजह सामने आई है। शेष बच्चों की तलाश के लिए पुलिस […]


बुरहानपुर. जिले में तीन सालों में 393 बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस थानों में दर्ज हुई। इनमें से 383 बच्चों को पुलिस ने तलाश कर परिवार से मिलाया। पारिवारिक कारण, माता, पिता की डांट से नाराजगी, गुस्सा और पढ़ाई की दूरी बड़ी वजह सामने आई है। शेष बच्चों की तलाश के लिए पुलिस टीम महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य राज्यों में तलाश के लिए पहुंची। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि बालक-बालिका संबंधी अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस गंभीरता से कार्रवाई करती है। हर साल पुलिस मुयालय के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा एवं अपहृत बच्चों की तलाश के लिए पुलिस टीम उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र एवं राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों में पहुंचकर घरों से लापता बच्चों को खोजकर परिवारों से मिलाया गया।
बालिकाओं की संख्या अधिक
हर थाना स्तर पर अफसर, जवानों की टीम एवं साइबर सेल की मदद से बच्चों की तलाश करती है। लापता होने वाले बच्चों में बालिकाओं की संख्या अधिक है। तीन साल में 310 बालिकाएं लापता हुई, जबकि 86 बालक शामिल हैं। पुलिस ने 299 बालिकाओं को ढूंढकर दस्तयाब किया। जबकि 11 बालिकाओं की तलाश कर रहे हैं। इस तरह 84 बालक दस्तयाब होकर 2 बालकों की तलाश कर रहे है।
गांव से लापता हुए,बड़े शहरों में मिले
तीन साल में घर से लापता हुए बालक0 बालिकाएं अधिकांश ग्रामीण अंचल से है जो गांव से लापता होकर महाराष्ट्र, राजस्थान और यूपी के बड़े शहरों में मिले। 18 वर्ष से कम उम्र के गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए काम करने वाली पुलिस टीम को भी समानित किया जाता है। लापता एवं अपहृत बच्चों में अधिकांश परिवारिक कारण से तो किसी पढ़ाई, काम और अन्य कारणों से घर छोडकऱ गया था, लेकिन पुलिस ने तलाश कर दोबारा से परिवार की खुशियों को लौटा दिया।
आंकड़ों पर एक नजर
साल लापता दस्तयाब शेष
2022 111 111 00
2023 106 104 02
2024 112 111 01
2025 67 57 10
योग 396 383 13
Hindi News / Burhanpur / International Missing Children’s Day- बुरहानपुर में 3 साल में 393 बच्चे लापता,383 को परिवार से मिलाया