scriptहरयाळो राजस्थान अभियान के तहत धरा को हरा-भरा करने का लिया संकल्प | Patrika News
बूंदी

हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत धरा को हरा-भरा करने का लिया संकल्प

राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत बड़ोदिया में नला, पाळ वाले बाबा के पास, तलाई एवं पटरी के निकट एक हजार पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा करने का संकल्प लिया।

बूंदीJul 17, 2025 / 11:53 am

Narendra Agarwal

हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत धरा को हरा-भरा करने का लिया संकल्प

हिण्डोली. बड़ौदिया में पौधारोपण करते हुए।

हिण्डोली. राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत बड़ोदिया में नला, पाळ वाले बाबा के पास, तलाई एवं पटरी के निकट एक हजार पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा करने का संकल्प लिया।
सुबह 9 बजे ग्राम पंचायत बडौदिया में प्रशासक राधेश्याम गुप्ता, भाजपा के वन एवं पर्यावरण जिला संयोजक कालूलाल जांगिड़ के नेतृत्व में नला, पाल वाले बाबा स्थान पर पहुंचे। जहां पर पौधों को लगाने का कार्य शुरू किया। करीब 3 घंटे तक चले पौधारोपण अभियान में एक हजार पौधे लगाए गए। एवं सभी के सुरक्षा के लिए कांटेदार बाढ़ लगाकर पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। यहां पर पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए सिताफल, शीशम, जंगल जलेबी, बेर, कनेर, छलर, नीम सहित कई प्रजातियों के पौधे लगाए।
इस दौरान सहसंयोजक प्रेमचंद जांगिड़, सहायक सचिव शेलु, सहकारी अध्यक्ष केसरी लाल मीणा, मदन सेन, सीताराम, कालु जांगिड़, देवराज गुर्जर, भोजू लाल, बिरधी लाल, फुला बाई, कुलसुम, मंजु बाई, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
गोठड़ा. राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत श्रीदेवनारायण भगवान बड़ामंड रोणीजा के प्रांगण में 71 पौधे लगाए गए, जिसमें क्रंच, शीशम, आम, जामुन आदि के पौधे लगाए गए एवं उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए गए। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रशासक शर्मा बाई गुर्जर उपस्थित रही एवं राजाराम गुर्जर, रामराज, अमित गुर्जर आदि मौजूद रहे। अध्यापक मनीष प्रजापत ने पर्यावरण के प्रति अगाध प्रेम दर्शाते हुए एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता विकसित करने के लिए देवनारायण भगवान के प्रांगण में गत वर्ष 51 पौधे लगाए थे, जिनकी वर्ष भर सुरक्षा एवं देखभाल से सभी पौधे सकुशल एवं अच्छी गति से बड़े हो रहे है। इसी संकल्प को दोहराते हुए इस वर्ष भी 71 पौधे लगाए गए, जिनकी सुरक्षा देखभाल की पूर्णता जिम्मेदारी ली गई।
खटकड़. हरयाळो राजस्थान के तहत बुधवार को क्षेत्र के रजवास गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या गुड्डी मीना व वृक्षारोपण प्रभारी नितेश मंडोवरा के निर्देशन में शिक्षकों व छात्रों ने वन भूमि एवं वन विभाग की एंटी पोङ्क्षचग कैंप चौकी परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौध रोपण किया एवं गड्ढों में पौध के बीज डाले। साथ ही उनकी सार-सम्भाल की जिम्मेदारी सौंपी। पौधरोपण प्रभारी शिक्षक नितेश मंडोवरा ने बताया कि इस दौरान पीपल, नीम, आम, कनेर, सदाबहार, बोगनवेलिया सहित अन्य प्रजातियों के 51 पौध रोपे। साथ ही गड्ढों में बिल्व, पलाश अमलताश सहजन जामुन, सीताफल आदि के बीज डाले। उनकी सार -सम्भाल की जिम्मेदारी कक्षा 12 के विद्यार्थियों व समाज सेवक श्योपाल गुर्जर ने ली। इसमें शिक्षिका सरोज कनोजिया, गोपाल लाल शर्मा, पूनम ङ्क्षसह व कक्षा 12 के विद्यार्थियों विशेष सहयोग रहा।
विद्यालय परिसर में रोपे 500 पौधे
हिण्डोली. हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ङ्क्षसघाड़ी के परिसर में ग्रामीणों व छात्रों ने 500 पौधे लगाए। शारीरिक शिक्षक लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि पौधरोपण में अभिभावकों व ग्रामीणों ने रूचि दिखाई। इस दौरान रामलाल सैनी ,प्रभु सैनी, लादू लाल सैनी, रामदेव गुर्जर, महादेव सैनी, जय राम सैनी, केसरा, मांगीलाल, दुर्गा लाल, संजना सैनी, पारस सैनी, सुगना बाई, मथुरा बाई सहित अन्य ने पौधरोपण में सहयोग दिया।

Hindi News / Bundi / हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत धरा को हरा-भरा करने का लिया संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो