scriptजयस्थल क्षेत्र से सीधा होगा जिला मुख्यालय का आवागमन | Patrika News
बूंदी

जयस्थल क्षेत्र से सीधा होगा जिला मुख्यालय का आवागमन

जयस्थल से हनौतिया के बीच कुरेल नदी उच्च स्तरीय पुलिया का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। जिसके इस बरसात से पूर्व ही पूरा होने की संभावना है।

बूंदीMay 06, 2025 / 06:34 pm

पंकज जोशी

जयस्थल क्षेत्र से सीधा होगा जिला मुख्यालय का आवागमन

गेण्डोली. कुरेल नदी पर जयस्थल हनौतिया के मध्य निर्माणधीन उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण कार्य।

गेण्डोली. जयस्थल से हनौतिया के बीच कुरेल नदी उच्च स्तरीय पुलिया का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। जिसके इस बरसात से पूर्व ही पूरा होने की संभावना है। इस मार्ग पर उच्च स्तरीय पुलिया का निर्माण होने से जयस्थल करवाला की झोपड़ियां एवं अरनेठा पंचायत क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों का बूंदी जिला मुख्यालय से सीधा आवागमन शुरू हो जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के खटकड़ स्थित कनिष्ठ अभियंता लक्ष्मी नारायण का कहना है कि वर्ष 2024 में केंद्रीय सड़क एवं आधारभूत संरचना निधी के तहत कुरेल नदी पर जयस्थल एवं हनौतिया के मध्य 17 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था जिसका मार्च 2024 में मौके पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया था।
पुलिया निर्माण के अंतर्गत नौ स्पान खड़े किए जाएंगे जिनमें सात स्पान तैयार हो चुके दो स्पानो का निर्माण प्रगति पर चल रहा है निर्माणधीन पुलिया की लम्बाई नदी के मध्य 250 मीटर निर्धारित है। पुलिया को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए हनौतिया की ओर 1700 एवं जयस्थल की 700 मीटर एप्रोच रोड तैयार किया जाएगा । एप्रोच रोड का कार्य भी साथ ही चल रहा है । पुलिया का निर्माण कार्य जून 2025 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिया निर्माण से इन गांवों को होगा फायदा
यहां कुरेल नदी पर उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण होने के बाद जयस्थल, अरनेठा, दोताणा, कोडक्या बालाजी, करवाला की झोपड़ियां, मैणोली, बरयाणी, झालीजी का बराना, काली तलाई, दोताणा, बालदडा, अरनेठा, खेडली जलोदा बूढिया कमोलर के लोगों जिला मुख्यालय से सीधा आवागमन शुरू हो जाएगा वहीं इस क्षेत्र के काश्तकारों का बूंदी कृषि उपज मंडी पहुंचना आसान हो जाएगा। इसी तरह हनौतिया, ख्यावदा, रिहाना, देलूंदा रायथल आदि गांवों का जयस्थल, कापरेन अरनेठा, गांवों एवं कोटा लालसोट मेगा हाइवे से सीधा सम्पर्क जुड़ जाएगा।

Hindi News / Bundi / जयस्थल क्षेत्र से सीधा होगा जिला मुख्यालय का आवागमन

ट्रेंडिंग वीडियो