यहां कुरेल नदी पर उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण होने के बाद जयस्थल, अरनेठा, दोताणा, कोडक्या बालाजी, करवाला की झोपड़ियां, मैणोली, बरयाणी, झालीजी का बराना, काली तलाई, दोताणा, बालदडा, अरनेठा, खेडली जलोदा बूढिया कमोलर के लोगों जिला मुख्यालय से सीधा आवागमन शुरू हो जाएगा वहीं इस क्षेत्र के काश्तकारों का बूंदी कृषि उपज मंडी पहुंचना आसान हो जाएगा। इसी तरह हनौतिया, ख्यावदा, रिहाना, देलूंदा रायथल आदि गांवों का जयस्थल, कापरेन अरनेठा, गांवों एवं कोटा लालसोट मेगा हाइवे से सीधा सम्पर्क जुड़ जाएगा।