जानकारी के अनुसार देई रोड़ पर स्थित गौत्तम आश्रम बांसी में विवाह सम्मेलन की शोभा बढाने आए आगंतुक अतिथियों का मौके पर स्वागत-सत्कार किया गया है। इस आयोजन में समाज के प्रदेशाध्यक्ष विशाल शर्मा, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, बांसी सरपंच सत्यप्रकाश शर्मा सहित अन्य अतिथियों का माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेट करके अभिनंदन किया गया है।
सम्मेलन स्थल पर आगंतुक अतिथियों द्वारा मंच से संबोधित किया है एवं नवदंपतियों को जीवन की नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देकर गए है। शुभ मुहूर्त में दस नवदंपति पण्डित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से सात फेरों के बंधन में बंधे है। मौके पर सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन को लेकर गौतम समाजबंधुओं में काफी उत्साह नजर आया है। यह जानकारी आयोजन समिति के प्रवक्ता बद्रीविशाल पुरोहित द्वारा दी गई है।