scriptप्रशासन को तीन माह में नहीं मिली सीएचसी के लिए जमीन, भामाशाह ने बिना शर्त कृषि भूमि देने का पत्र सौंपा | Patrika News
बूंदी

प्रशासन को तीन माह में नहीं मिली सीएचसी के लिए जमीन, भामाशाह ने बिना शर्त कृषि भूमि देने का पत्र सौंपा

शहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जगह का अभाव होने और बजट घोषणा में अस्पताल 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड का किए जाने के बाद से नए अस्पताल भवन निर्माण के लिए जगह को लेकर अधिकारियों की कवायद शुरू हो गई है।

बूंदीMay 08, 2025 / 07:07 pm

पंकज जोशी

प्रशासन को तीन माह में नहीं मिली सीएचसी के लिए जमीन, भामाशाह ने बिना शर्त कृषि भूमि देने का पत्र सौंपा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

कापरेन. शहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जगह का अभाव होने और बजट घोषणा में अस्पताल 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड का किए जाने के बाद से नए अस्पताल भवन निर्माण के लिए जगह को लेकर अधिकारियों की कवायद शुरू हो गई है।
घोषणा के बाद से ही नए अस्पताल के लिए जगह चिन्हित करने को लेकर अधिकारी मेगा हाइवे, सीएडी परिसर और अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन अब तक जगह चिन्हित नहीं होने से नए भवन निर्माण का कार्य गति नहीं पकड़ पाया है। नए अस्पताल भवन को लेकर स्थानीय लोगो में भी उत्साह है। शहर के अस्पताल भवन में जगह का अभाव होने और भवन काफी पुराना होने से यहां भवन का विस्तार नही हो रहा है।
वहीं मुख्य सड़क पर अस्पताल के सामने आए दिन जाम लगने, अस्पताल में आने वाले रोगियों, तीमारदारों की परेशानियो और अस्पताल में वाहन खड़े करने की सुविधा नहीं होने से लोग शहर के बाहर मेगा हाइवे के समीप जगह पर अस्पताल भवन का निर्माण चाहते हैं, जिससे अस्पताल आने जाने में आमजनों को परेशानी नहीं हो।
अटक रहा निर्माण
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी पुराने भवन को छोड़कर शहर के निकट नई जगह अस्पताल भवन निर्माण चाहता है। जिससे अस्पताल में आवश्यकता अनुसार रोगी वार्ड, प्रसूता वार्ड, सुविधा घर, जांच केंद्र, आधुनिक जांच उपकरण लगाए जा सके। वाहन खड़े करने की जगह मिले और एम्बुलेंस के आने जाने का रास्ता मिल जाए।
इसको लेकर राजस्व विभाग, उपखंड अधिकारी सहित जिला कलक्टर द्वारा मेगा हाइवे बायपास और सीएडी परिसर पर जगह का निरीक्षण किया गया है, लेकिन विभाग की आवश्यकता अनुसार जगह उपलब्ध नहीं होने से बार बार मामला अटक रहा है। वहीं शहर के निकट बायपास पर अस्पताल के लिए बिना शर्त कृषि भूमि दान देने के लिए शहर के भामाशाह द्वारका लाल मीणा ने स्वेच्छा से अपनी कृषि भूमि अस्पताल के लिए दान करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर भामाशाह ने जिला कलक्टर को प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी कृषि भूमि बिना शर्त दान करने की इच्छा जताई है।
भामाशाह ने पत्र देकर करवाया अवगत
शहरवासी द्वारका लाल मीणा ने जिला कलक्टर को भूमि दान के लिए दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि कापरेन अस्पताल के लिए भूमि की आवश्यकता है और प्रस्तावित भूमि पर जाने के लिए रास्ते के लिए भी भूमि की आवश्यकता है। जन हित को देखते हुए अपनी कृषि भूमि खसरा संख्या 458 रकबा 0.24 हेक्टेयर और भूमि खसरा संख्या 3101 रकबा 0.88 हेक्टेयर एवं भूमि खसरा संख्या 3103 रकबा 0.1.58 हेक्टेयर वाके माल कापरेन की भूमि है, जो प्रार्थी द्वारका लाल के पुत्र व पत्नी के नाम दर्ज है।
इस भूमि में अस्पताल के लिए आवश्यकता अनुसार भूमि बिना किसी शर्त के दान करने लिए तैयार है। यदि नवीन अस्पताल भवन निर्माण व रास्ते के लिए भूमि से जमीन की आवश्यकता पड़ती है तो बिना किसी शर्तो के भूमी निशुल्क देने को तैयार है। द्वारका लाल मीणा ने जिला कलक्टर को दिए पत्र में बताया कि अस्पताल में भूमि दान के लिए किसी भी कार्यालय में हस्ताक्षरों की आवश्यकता होगी तो उपस्थित होकर हस्ताक्षर कर देंगे और इस एवज मे अन्य भूमि की आवश्यकता भी नहीं है। अस्पताल के लिए 0.88 भूमि है और रास्ते के लिए भूमि नि:शुल्क देने की स्वेच्छा से प्रार्थना पत्र दिया है। द्वारका लाल मीणा ने जिला कलक्टर से जनहित को देखते हुए नवीन अस्पताल भवन निर्माण व रास्ते के लिए हमारी कृषि भूमी से भूमि दान स्परूप प्राप्त करने की मांग की है।
अस्पताल का भविष्य में हो सके विस्तार
शहरवासियों का कहना है कि अस्पताल ऐसी जगह बने जहां आगे भविष्य में अस्पताल का विस्तार करने पर नई जगह की तलाश नहीं करनी पड़े। वर्तमान में पर्याप्त जगह मिल जाए और सो बेड का होने तक जगह मिल सके। साथ ही आमजन की पहुंच में हो और रोगी सुगमता से जल्दी अस्पताल पहुंच सके। इसको देखते हुए प्रशासन द्वारा मेगा हाइवे बायपास पर प्रस्तावित जगह चिन्हित की गई है। जहां भामाशाह द्वारका लाल मीणा की कृषि भूमि स्थित है। वहीं नगरपालिका की सिवायचक भूमि भी मौजूद हैं। सिवाय चक भूमि कम होने और मेगा हाइवे से जुड़ाव नहीं होने से प्रशासनिक अधिकारी हाइवे से रास्ते के लिए भूमि चाहते हैं। आमजन की भावनाओं को देखते हुए भामाशाह द्वारका लाल मीणा ने हाइवे से रास्ते और अस्पताल के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

Hindi News / Bundi / प्रशासन को तीन माह में नहीं मिली सीएचसी के लिए जमीन, भामाशाह ने बिना शर्त कृषि भूमि देने का पत्र सौंपा

ट्रेंडिंग वीडियो