scriptआधा दर्जन अस्पतालों में पशु चिकित्सक नहीं | Patrika News
बूंदी

आधा दर्जन अस्पतालों में पशु चिकित्सक नहीं

नैनवां का खंड पशु चिकित्सा व स्वास्थ्य केंद्र सहित उपखण्ड के आधा दर्जन पशु चिकित्सालय चिकित्सक विहीन बने हुए है।

बूंदीMay 09, 2025 / 05:18 pm

पंकज जोशी

आधा दर्जन अस्पतालों में पशु चिकित्सक नहीं

नैनवां. नैनवां का पशु चिकित्सालय।

नैनवां. नैनवां का खंड पशु चिकित्सा व स्वास्थ्य केंद्र सहित उपखण्ड के आधा दर्जन पशु चिकित्सालय चिकित्सक विहीन बने हुए है। उपखण्ड का जजावर का पशु चिकित्सालय तो स्टाफ विहीन बना हुआ है। उपखण्ड की पशु चिकित्सा मोबाइल यूनिट में भी पशु चिकित्सक का पद रिक्त पड़ा है। नैनवां के खण्ड पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केंद्र उपखण्ड का नोडल केंद्र भी है, जिसमें वरिष्ठ चिकित्साधिकारी का पद डेढ़ वर्ष से रिक्त पड़ा है।

संबंधित खबरें

यह उपखण्ड का सबसे बड़ा पशु चिकित्सालय है। चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. मुरलीधर के नवम्बर 2023 में रिलीव होने के बाद से ही वरिष्ठ चिकित्साधिकारी का पद रिक्त पड़ा है। चिकित्सालय में पशु चिकित्साधिकारी मोबाइल यूनिट भी स्थापित कर रखी है। इस यूनिट के भी चिकित्सक का पद रिक्त पड़ा है, जिससे इस यूनिट में भी पशुओं का उपचार करने वाला कोई नहीं है।
चिकित्सक नहीं होने से नैनवां खण्ड पशु चिकित्सा व स्वास्थ्य केंद्र पर गोशालाओं की व्यवस्था देखने के लिए समीधी में नियुक्त पशु चिकित्सक डॉ. नरेंद्रकुमार वर्मा को सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को व्यवस्थार्थ नैनवां लगा रखा है। नोडल केंद्र की व्यवस्थाओं को देखने के लिए बांसी के पशु चिकित्सक डॉ. मुरलीधर मीणा को अतिरिक्त चार्ज दे रखा है।
जुगाड़ से चल रहा जजावर पशु चिकित्सालय
जजावर के पशु चिकित्सालय तो पूरी तरह स्टाफ विहीन बना हुआ। चिकित्सक व पशु धन सहायक के भी पद रिक्त पड़े है। पशु चिकित्सालय जुगाड़ से संचालित हो रहा है। चिकित्सालय को खोलने के लिए सप्ताह में तीन दिन बाछोला के पशुधन निरीक्षक गिरीश शर्मा को व तीन दिन सिसोला के पशुधन निरीक्षक हरी मीणा को लगा रखा है। उपखण्ड के जरखोदा, बामनगांव, दुगारी व देई में भी पशु चिकित्सकों के पद रिक्त पड़े है। तीन पशु चिकित्सालयों समीधी, करवर व बांसी में ही पशु चिकित्सक नियुक्त है।
अधिकारियों को पता है
नैनवां खण्ड पशु चिकित्सा व स्वास्थ्य केंद्र के कार्यवाहक नोडल अधिकारी डॉ. मुरलीधर मीणा का कहना है कि नोडल क्षेत्र के नैनवां सहित देई, जजावर, दुगारी, बामनगांव व जरखोदा पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सकों के पद रिक्त पड़े है। जजावर में तो अन्य स्टाफ भी नियुक्त नहीं होने से सप्ताह में तीन-तीन दिन बाछोला व सिसोला के पशुधन निरीक्षकों की ड्यूटी लगा रखी है। रिक्त पदों के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा रखा है।

Hindi News / Bundi / आधा दर्जन अस्पतालों में पशु चिकित्सक नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो