जजावर के पशु चिकित्सालय तो पूरी तरह स्टाफ विहीन बना हुआ। चिकित्सक व पशु धन सहायक के भी पद रिक्त पड़े है। पशु चिकित्सालय जुगाड़ से संचालित हो रहा है। चिकित्सालय को खोलने के लिए सप्ताह में तीन दिन बाछोला के पशुधन निरीक्षक गिरीश शर्मा को व तीन दिन सिसोला के पशुधन निरीक्षक हरी मीणा को लगा रखा है। उपखण्ड के जरखोदा, बामनगांव, दुगारी व देई में भी पशु चिकित्सकों के पद रिक्त पड़े है। तीन पशु चिकित्सालयों समीधी, करवर व बांसी में ही पशु चिकित्सक नियुक्त है।
नैनवां खण्ड पशु चिकित्सा व स्वास्थ्य केंद्र के कार्यवाहक नोडल अधिकारी डॉ. मुरलीधर मीणा का कहना है कि नोडल क्षेत्र के नैनवां सहित देई, जजावर, दुगारी, बामनगांव व जरखोदा पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सकों के पद रिक्त पड़े है। जजावर में तो अन्य स्टाफ भी नियुक्त नहीं होने से सप्ताह में तीन-तीन दिन बाछोला व सिसोला के पशुधन निरीक्षकों की ड्यूटी लगा रखी है। रिक्त पदों के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा रखा है।