बूंदी. शहर के एक बुजुर्ग के साथ मोबाइल में एप डाउनलोड के बहाने बैंक अधिकारी बन ठग ने 2 लाख 40 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीडि़त ने साइबर थाने में शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार तंबोलियों की गली निवासी धर्मचंद जैन के पास बैंक अधिकारी बन ठग का फोन आया है कि मैं कस्टमर केयर (बैंक) से बोल रहा हूं। आपके मोबाइल में यूनो एप नहीं चल रहा है। आपने बैंक में शिकायत दी थी। इस पर ठग ने पीडि़त को यूनों एप डाउनलोड करने के लिए एक एप भेजा और कहा कि इसे डाउनलोड कर लो फिर मुझे इसके ओटीपी नंबर बता देना, ताकि में इसको एक्टिवेट कर दूंगा। जिससे आपको बैंक संबंधित सहित आपके खातें की जानकारी घर बैठे मिल जाएगी। पीडि़त के मोबाइल में जैसे एप आया पीडि़त ने डाउनलोड कर लिया।
ठग ने मोबाइल हैंक कर पीडि़त से तीन बार में करके ओटीपी मांग लिए और खाते से 2 लाख 40 हजार रुपए निकाल लिए। ठग ने एफडी के लिए भी धमकाया। गनीमत रही कि पीडि़त सतर्क हो गया ओर उसने तीन लाख रुपए की एफडी ठग को देने के लिए नहीं तुड़वाई। इसके बाद वो सीधा बैंक पहुंचा और खाता ब्लॉक कराया। बाद में साइबर थाने में ठगी की शिकायत देकर राशि बरामद करने की मांग की। इधर, साइबर थाना पुलिस का कहना है किपीडि़त की रिपोर्ट मिली है। प्राथमिक जांच की जा रही है।