scriptअवनीत कौर ने की टॉम क्रूज की मास्टरक्लास जॉइन, इंस्टाग्राम पर फोटो की शेयर | Avneet Kaur join actor tom cruise masterclass share photo and said respect and love | Patrika News
बॉलीवुड

अवनीत कौर ने की टॉम क्रूज की मास्टरक्लास जॉइन, इंस्टाग्राम पर फोटो की शेयर

Avneet Kaur Join Tom Cruise Masterclass: अवनीत कौर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और उन्होंने बताया कि वह लंदन में टॉम क्रूज की मास्टरक्लास में आई हैं।

मुंबईMay 12, 2025 / 03:14 pm

Priyanka Dagar

Avneet Kaur Instagram

एक्ट्रेस अवनीत कौर ने की फोटो शेयर

Avneet Kaur Instagram: अवनीत कौर इन दिनों विराट कोहली की फोटो लाइक की वजह से सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर की है। वह इस समय लंदन में हैं। सबसे खास बात यह है कि वह लंदन में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की मास्टरक्लास का हिस्सा बनी हैं और इसी क्लास की फोटो उन्होंने शेयर की है और कैप्शन भी लिखा है। 

अवनीत कौर ने की टॉम क्रूज की मास्टरक्लास जॉइन (Avneet Kaur Instagram)

अवनीत कौर अक्सर अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं। वह अपनी फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने लंदन से हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की मास्टरक्लास अटेंड करने की फोटोज और इसके एक्सपीरियंस को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। पहली इंस्टाग्राम स्टोरी में अवनीत ने टॉम क्रूज को दिखाया जो ब्लैक शर्ट-पेंट में हमेशा की तरह हैंडसम दिखे। यहां पर सभी टॉम का जोश से स्वागत करते नजर आ रहे हैं और इसकी खुशी टॉम के चेहरे पर भी साफ दिखाई दी। अवनीत ने इस स्टोरी पर टॉम की एक वीडियो क्लिप लगाई है और लिखा – ‘फिर से.. टॉम क्रूज.. द औरा.. रिस्पेक्ट और प्यार..’।
Avneet Kaur Instagram

अवनीत कौर ने लंदन से की फोटो शेयर (Avneet Kaur share Tom Cruise photo)

अवनीत कौर ने इसके साथ ही एक पोस्ट और शेयर किया। जिसमें अवनीत ने लिखा, “मोस्ट अमेजिंग टॉम क्रूज के साथ मास्टरक्लास।” बॉलीवुड में अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली अवनीत लंदन में भी किसी से पीछे नहीं दिखीं। इससे पहले यानी पिछले साल अवनीत ने टॉम के साथ कई खास तस्वीर शेयर की थीं। यह सभी तस्वीरें टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल के सेट की थी। इस तस्वीर के साथ अवनीत ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं अभी भी खुद को चुटकी काट रही हूं! मुझे अगली (Mission Impossible) फिल्म के सेट पर जाने का अविश्वसनीय अवसर मिला, जिसमें एक मात्र टॉम क्रूज मुख्य भूमिका में हैं। 
यह भी पढ़ें

‘घर में उन्हें बुलाता तो…’ प्रतीक बब्बर ने पिता राज बब्बर को शादी में न बुलाने की असली वजह बताई

Avneet Kaur Instagram

अवनीत कौर पहले भी कर चुकी हैं टॉप क्रूज के साथ फोटो पोस्ट (Avneet Kaur Photos)

अवनीत कौर ने आगे लिखा था, “फिल्म निर्माण के जादू को सामने से देखना मैजिक जैसा लगा। वहीं, स्टंट करने के लिए टॉम का जो समर्पण हैं वह लगातार बेहतर होता जा रहा है। अपने अनुभव के बारे में और अधिक जानकारी साझा करने के लिए उत्सुक हूं! रिलीज की तारीख, 23 मई, 2025 के करीब अपडेट के लिए बने रहें! MI8।” 
Avneet Kaur Instagram

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अवनीत कौर ने की टॉम क्रूज की मास्टरक्लास जॉइन, इंस्टाग्राम पर फोटो की शेयर

ट्रेंडिंग वीडियो