scriptनेशनल अवॉर्ड विनर मेकअप आर्टिस्ट का निधन, आमिर खान-वरुण धवन ने किया याद, शोक में डूबा बॉलीवुड | vikram-gaikwad-death-award-winner-makeup-artist-bollywood-tribute | Patrika News
बॉलीवुड

नेशनल अवॉर्ड विनर मेकअप आर्टिस्ट का निधन, आमिर खान-वरुण धवन ने किया याद, शोक में डूबा बॉलीवुड

Vikram Gaikwad Death: नेशनल अवॉर्ड विनर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड का कल निधन हो गया। इसके बाद बॉलीवुड में मातम छा गया, सोशल मीडिया पर सेलेब्स उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मुंबईMay 11, 2025 / 11:53 am

Jaiprakash Gupta

vikram-gaikwad-death-award-winner-makeup-artist-bollywood-tribute
Vikram Gaikwad Death: ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘दंगल’, ‘पीके’, ‘मोहनजो दारो’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके मशहूर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का निधन हो गया है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सभी कलाकार उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

वरुण धवन बोले-“वो सच्चे जादूगर थे”

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर शोक जताया। उन्होंने लिखा- “मुझे ‘बदलापुर’ में विक्रम सर के साथ काम करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने मेरे लुक को डिजाइन करने में बहुत मदद की। वो एक सच्चे जादूगर थे।”
यह भी पढ़ें

कैंसर से ‘फिफ्टी शेड्स’ के डायरेक्टर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

पूजा हेगड़े ने दी श्रद्धांजलि

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि विक्रम दादा से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। फिल्म ‘मोहनजो दारो’ में पूजा के किरदार ‘चानी’ का मेकअप विक्रम ने किया था।

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने दी श्रद्धांजलि

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी पोस्ट शेयर कर दुख जताया। उन्होंने लिखा-“हमें ‘पीके’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों में उनके साथ काम करने का मौका मिला। वो न सिर्फ बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट थे, बल्कि एक शानदार इंसान भी थे।”

देवेंद्र फडणवीस ने भी जताया दुख

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी शोक व्यक्त किया। सीएम ने कहा-“विक्रम गायकवाड़ 7 बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके थे। वे मेकअप के जरिए असंभव को भी संभव बना देते थे। ये कला जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।”

रणवीर सिंह ने जताया दुख

Vikram Gaikwad Death
विक्रम गायकवाड़ को दी सेलेब्स ने श्रद्धांजलि
एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर उनको याद किया। इसमें रणवीर सिंह ने टूटे हुए दिल का इमोजी बनाते हुए लिखा-‘दादा’।

विक्रम गायकवाड़ ने इन फिल्मों में किया काम

विक्रम गायकवाड़ ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इनमें दंगल, उरी, थ्री इडियट्स, पीके, रंग दे बसंती, बदलापुर, ओमकारा, मोहनजो दारो, द डर्टी पिक्चर, जैसी मूवीज के नाम शामिल हैं। 

विक्रम गायकवाड़ का अंतिम संस्कार 

उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम को दादर स्थित शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर किया गया। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नेशनल अवॉर्ड विनर मेकअप आर्टिस्ट का निधन, आमिर खान-वरुण धवन ने किया याद, शोक में डूबा बॉलीवुड

ट्रेंडिंग वीडियो