अकेले कमरे में बैठकर घंटों रोती थीं ये फेमस एक्ट्रेस, पति के गुजरने के बाद बताई आपबीती
Mandira Bedi: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने दिल को झकझोर देने वाली बात बताई है। उन्होंने बताया कि आखिर वह पति की डेथ एनिवर्सरी क्यों नहीं मनाती साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह घंटो बैठकर रोती हैं।
Mandira Bedi Broke Her Silence: अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने हाल ही में अपने दिल का दर्द साझा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे अपने पति राज कौशल के निधन के बाद उन्होंने अकेले कमरे में घंटों रो-रोकर दिन बिताए। मंदिरा के पति का निधन साल 2021 में हार्ट अटैक से हुआ था, और तब से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी। पति के गुजरने के चार साल बाद मंदिरा ने अपनी आपबीती शेयर करते हुए क्या कुछ कहा है? आइए जानते हैं।
आखिर क्यों पति की डेथ एनिवर्सरी को नहीं मनाती मंदिरा बेदी
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने ‘द फुल सर्कल’ नाम के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में बताया कि वह अपने पति राज कौशल की डेथ एनिवर्सरी अब नहीं मनाती है। उनके मुताबिक उन्होंने राज के गुजर जाने के बाद पहली पुण्यतिथि पर सारी रस्में निभाईं। लेकिन अब वह उस मनहूस दिन को याद नहीं रखना चाहती।
उनका मानना है कि जिससे इतनी कड़वी याद जुड़ी हो। हम क्यों उस दिन को याद करें जो हमें सिर्फ दर्द देता है। इसके बजाए वह उनका जन्मदिन हर साल बड़े धूमधाम से मानती हैं।
मंदिरा बेदी अकेले कमरे में बैठकर घंटों रोती थीं?
एक्ट्रेस ने बताया कि जन्मदिन से लेकर दिवाली तक, राज के बिना उनके लिए एक बड़ी चुनौती है। वह यादें जब मैं अकेले कमरे में बैठकर घंटों रोती थीं, अब भी मुझे झकझोर देती हैं।
बता दें मंदिरा बेदी ने वर्ष 1999 में फिल्म निर्देशक राज कौशल से शादी की थी। शादी के लगभग 12 साल बाद, 2011 में उन्होंने अपने बेटे वीर को जन्म दिया। इसके बाद, 2020 में मंदिरा और राज ने एक बेटी को गोद लिया, जिसका नाम तारा है।