‘मुझे टूटे हुए घर से… ” इब्राहिम अली खान ने पिता सैफ और मां अमृता सिंह के तलाक पर की बात
Ibrahim Ali Khan React Father Saif and Mother Amrita Singh Divorce: एक्टर इब्राहिम अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान के तलाक पर बात की। उन्होंने बताया कि मेरी मां आज भी लड़ाई में कहती हैं कि ओह तुम मुझे सैफ की याद दिलाते हो।
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: बॉलीवुड के न्यू कमर एक्टर इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘नादानियां’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने अपने पिता सैफ अली खान और मां अमृता सिंह के तलाक को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि मेरी मां और पिताजी ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि मुझे टूटे हुए घर से होने वाला दर्द महसूस न हो। साथ ही इब्राहिम अली खान ने कहा कि सैफ अली खान अपनी दूसरी पत्नी करीना कपूर के साथ ज्यादा खुश हैं।
इब्राहिम अली खान ने की पिता सैफ और मां अमृता सिंह के तलाक पर बात (Ibrahim Ali Khan React Saif Ali Khan and Amrita Singh Divorce)
GQ India से इब्राहिम अली खान ने बात की। उनसे इस दौरान अमृता सिंह और सैफ अली खान के तलाक के बारे में पूछा गया। इस पर खुलासा करते हुए कहा, “मैं उस समय केवल 4 या पांच साल का था। इसलिए मेरे पास उस समय की ज्यादा यादें नहीं हैं, लेकिन सारा दीदी के लिए यह अलग था, क्योंकि वह मुझसे बड़ी थीं।”
इब्राहिम ने कहा, “मेरी मां और पिताजी सैफ अली खान ने इस बात का हमेशा ध्यान रखा है कि सारा दीदी और मुझे टूटे हुए घर से होने वाला दर्द महसूस न हो। मम्मी-पापा ने कभी एक-दूसरे के खिलाफ गुस्सा या नाराजगी नहीं दिखाई। उन्होंने हमें हमेशा प्यार और सुरक्षा का माहौल दिया।” इसके बाद इब्राहिम से सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर संग रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुरा कर जवाब दिया।
इब्राहिम अली खान ने की सौतेली मां करीना कपूर की तारीफ (Ibrahim Ali Khan Praised Kareena Kapoor Khan)
इब्राहिम अली खान ने कहा, ‘पापा अब बेबो (करीना) के साथ बहुत खुश हैं। मेरे दो हैंडसम और शरारती छोटे भाई, तैमूर और जेह, हैं।’ उन्होंने इसमें यह भी जोड़ा कि सैफ और करीना का रिश्ता उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाया है। इब्राहिम अली ने करीना कपूर की तारीफ करते हुए बताया कि मेरी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ की निर्माता भी वही हैं, जिन्होंने उनके करियर को नई दिशा दी है। इब्राहिम ने अपनी मां अमृता सिंह की भी खूब तारीफ की और उन्हें अब तक की सबसे अच्छी मां’ करार दिया। उन्होंने कहा कि मेरी मां ने मुझे और सारा दी को सिंगल मदर के रूप में पाला और हर कदम पर हमारा साथ दिया है।