अटल विवि में हुआ पौधरोपण
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। मुय अतिथि कैप्टन डॉ. प्राची शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण की जिमेदारी लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रो.एचएस होता, प्रो. गौरव साहू, प्रो. आदित्य सिंह, अनिल शर्मा सहित कई शिक्षक, एनएसएस स्वयंसेवक और एमबीए विभाग के छात्र-छात्राएं शामिल थे।
शांभवी फाउंडेशन: वितरित किए 1000 पौधे
शांभवी फाउंडेशन ने सल्फा, मनियारी स्थित प्रांशु फार्म हाउस में 1000 से अधिक फलदार पौधे जैसे केला, पपीता, मुनगा, जामुन, बेल और विही वितरित किए। चेयरपर्सन शिल्पी केडिया ने बताया कि फाउंडेशन विगत 10 वर्षों से यह कार्य कर रहा है, साथ ही महिलाओं को सिलाई और कंप्यूटर का नि: शुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान कर रहा है। मुकेश अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण हर साल उत्साहपूर्वक पौधे लगाते हैं। उनके लगाए कई पौधे फल भी देने लगे हैं। कार्यक्रम में हरीश केडिया, विद्या केडिया, स्कूली बच्चों सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
बेलखुरी में युवाओं ने शहीदों को समर्पित किया पौधारोपण
स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब बेलखुरी द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत में 16 पौधे लगाए गए। इन पौधों में पीपल, बरगद, नीम, आम, जामुन, सीताफल समेत अन्य प्रजातियां शामिल रहीं। क्लब अध्यक्ष डूकेश साहू ने बताया कि यह पौधरोपण कारगिल के शहीद वीरों को समर्पित है। शिक्षक गढ़वंत सिंह बंजारे और सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश राजपूत ने लोगों को पर्यावरण के प्रति सामूहिक जिमेदारी निभाने का संदेश दिया।
पौधरोपण की तस्वीर शेयर करें
‘पत्रिका हरित प्रदेश’ अभियान में बच्चे, युवा, महिलाएं, वरिष्ठजन सभी पौधरोपण की तस्वीर, सेल्फी पत्रिका के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ पौधरोपण स्थल, शहर, आपके नाम आदि विवरण प्रेरक मैसेज के साथ भेजें।ई-मेल: dhal.singh@in.patrika.com