Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: सिविल लाइन क्षेत्र का मामला
कॉलर ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि एयरवेज कंपनी के नरेश गोयल को फर्जी लेनदेन के मामले में गिरफ्तार किया गया है, उसके खाते के साथ आपके बैंक खाते का भी नाम जुड़ा है। जब बुजुर्ग ने किसी भी गोयल को न जानने की बात कही, तो ठग ने उन्हें धमकाते हुए कहा ऽअब पुलिस ही जानेगी तुहें… अगर कोई कार्रवाई से बचना है, तो अपने खाते की पूरी रकम सुरक्षित जांच खाते में
ट्रांसफर करो ठग ने यह भी दावा किया कि पूरा मामला आरबीआई के पास जांचाधीन है और पैसे जल्द वापस कर दिए जाएंगे।
डर के चलते बुजुर्ग ने आरटीजीएस के जरिए दो चरणों में पहले 50 लाख और फिर 7 लाख रुपये दिए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब कई दिन बाद भी राशि वापस नहीं मिली और कॉलर का नंबर भी बंद हो गया, तब
बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।