scriptडिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग से 57 लाख रुपए की ठगी, पुलिस अधिकारी बता कर डराया… | An old man was duped of Rs 57 lakhs through digital arrest | Patrika News
बिलासपुर

डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग से 57 लाख रुपए की ठगी, पुलिस अधिकारी बता कर डराया…

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: बिलासपुर शहर में एक बार फिर साइबर ठगों ने धोखाधड़ी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

बिलासपुरAug 03, 2025 / 01:52 pm

Shradha Jaiswal

डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग से 57 लाख रुपए की ठगी(photo-patrika)

डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग से 57 लाख रुपए की ठगी(photo-patrika)

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक बार फिर साइबर ठगों ने धोखाधड़ी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस बार ठगी का शिकार हुआ एक 68 वर्षीय बुजुर्ग, जिसने दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट की झूठी कहानी में फंसकर अपनी जीवनभर की कमाई 57 लाख रुपए गंवा दी। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग को कुछ दिन पहले एक अज्ञात नंबर से कॉल आया।

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: सिविल लाइन क्षेत्र का मामला

कॉलर ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि एयरवेज कंपनी के नरेश गोयल को फर्जी लेनदेन के मामले में गिरफ्तार किया गया है, उसके खाते के साथ आपके बैंक खाते का भी नाम जुड़ा है। जब बुजुर्ग ने किसी भी गोयल को न जानने की बात कही, तो ठग ने उन्हें धमकाते हुए कहा ऽअब पुलिस ही जानेगी तुहें… अगर कोई कार्रवाई से बचना है, तो अपने खाते की पूरी रकम सुरक्षित जांच खाते में ट्रांसफर करो ठग ने यह भी दावा किया कि पूरा मामला आरबीआई के पास जांचाधीन है और पैसे जल्द वापस कर दिए जाएंगे।
डर के चलते बुजुर्ग ने आरटीजीएस के जरिए दो चरणों में पहले 50 लाख और फिर 7 लाख रुपये दिए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब कई दिन बाद भी राशि वापस नहीं मिली और कॉलर का नंबर भी बंद हो गया, तब बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Hindi News / Bilaspur / डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग से 57 लाख रुपए की ठगी, पुलिस अधिकारी बता कर डराया…

ट्रेंडिंग वीडियो