scriptराजस्थान में मिड-डे मील योजना पर नया अपडेट, शिक्षा विभाग ने जारी किए नए निर्देश | Rajasthan Mid-Day Meal Scheme New Update Education Department issued New instructions | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान में मिड-डे मील योजना पर नया अपडेट, शिक्षा विभाग ने जारी किए नए निर्देश

Mid-Day Meal Scheme New Update : राजस्थान में विद्यालयों में मिड-डे मील योजना पर नया अपडेट। बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग ने अब नया नियम लागू किया है।

बीकानेरJul 04, 2025 / 08:19 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Mid-Day Meal Scheme New Update Education Department issued New instructions

मिड-डे मील योजना के तहत भोजन ग्रहण करते स्कूली बच्चे। फाइल फोटो पत्रिका

Mid-Day Meal Scheme New Update : राजस्थान में विद्यालयों में मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब नया नियम लागू किया है। अब किसी भी स्कूल में विद्यार्थियों को पोषाहार परोसने से पहले भोजन को एक अभिभावक और एक विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) सदस्य को अनिवार्य रूप से चखना होगा। दोनों की सहमति और संतोषजनक प्रतिक्रिया मिलने के बाद ही विद्यार्थियों को भोजन परोसा जा सकेगा। मिड-डे मील योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का पोषण स्तर बढ़ाना, सद्भाव और सामाजिक समानता बढ़ाना, नामांकन और ठहराव में वृद्धि, जाति, धर्म, लिंग आधारित भेदभाव को मिटाना है।

हर दिन बदलेगा अभिभावक व सदस्य का रोस्टर

हर दिन अलग अभिभावक और एसएमसी सदस्य भोजन चखेंगे। इसके लिए पूर्वनिर्धारित रोस्टर तैयार किया जाएगा, ताकि एक ही व्यक्ति बार-बार जिम्मेदारी न निभाए। स्कूलों को एक रजिस्टर में प्रतिदिन का रिकॉर्ड रखना होगा, जिसमें यह दर्ज होगा कि किन दो व्यक्तियों ने भोजन चखा।

निगरानी के लिए शिक्षक होंगे नोडल अधिकारी

हर विद्यालय में इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक शिक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। उनकी जिम्मेदारी होगी कि समय पर भोजन की जांच हो। सही तरीके से अभिलेख तैयार हों। रोस्टर के अनुसार ही जिम्मेदारियां तय की जाएं। इस संबंध में मिड-डे मील योजना के आयुक्त विश्वमोहन शर्मा की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भेजे गए हैं। उन्हें यह सुनिश्चित करना है कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाए।

Hindi News / Bikaner / राजस्थान में मिड-डे मील योजना पर नया अपडेट, शिक्षा विभाग ने जारी किए नए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो