बीकानेर। कोलायत ब्लॉक का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोगढ़ इन दिनों शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहा है। स्कूल में 240 विद्यार्थियों के नामांकन के बावजूद केवल एकमात्र प्राचार्य ही पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। यदि उन्हें अवकाश लेना होता है, तो पास के किसी स्कूल से अस्थायी तौर पर शिक्षक की व्यवस्था करनी पड़ती है।
इस स्कूल में कुल पांच शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं। एल-2 (द्वितीय श्रेणी शिक्षक) के दो पद, एल-1 (प्राथमिक शिक्षक) का एक पद, वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याता के पद।
हाल ही में एक शिक्षक का चयन अंग्रेजी माध्यम स्कूल में होने के कारण वह कार्यमुक्त हो चुके हैं। वहीं दो अन्य शिक्षक लंबे समय से चुनाव शाखा में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए हैं। नतीजतन, केवल प्राचार्य ही विद्यालय संचालन का दायित्व निभा रहे हैं।
चुनाव नहीं, फिर भी प्रतिनियुक्ति जारी
सबसे चिंताजनक तथ्य यह है कि इस समय किसी भी प्रकार के चुनाव नहीं हो रहे। इसके बावजूद चुनाव शाखा में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति अभी तक जारी है।
कोलायत क्षेत्र के कई स्कूलों के शिक्षक लंबे समय से चुनाव शाखा में जमे हुए हैं, जिससे शालाओं में शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग ने पहले भी आदेश जारी कर प्रतिनियुक्त शिक्षकों को मूल स्कूल में वापस भेजने के निर्देश दिए थे, लेकिन अमल नहीं हो पाया है।
बार-बार गुहार, फिर भी समाधान नहीं
माधोगढ़ स्कूल के प्राचार्य ने कोलायत पीईओ (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) को कई बार शिक्षकों की व्यवस्था हेतु लिखित में पत्र दिए हैं। लेकिन अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इस बारे में पूछे जाने पर माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रामगोपाल शर्मा ने कहा कि अगर माधोगढ़ स्कूल में शिक्षकों की कमी है, तो जल्द ही वहां व्यवस्था की जाएगी, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
Hindi News / Bikaner / Rajasthan Govt School: शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहा यह सरकारी स्कूल, 240 विद्यार्थियों पर सिर्फ 1 शिक्षक