scriptएमपी में रोहिंग्या मुसलमानों का होगा सर्वे, इन जिलों में ज्यादा फोकस | survey of Rohingya Muslims living in madhya pradesh More focus in 8 districts | Patrika News
भोपाल

एमपी में रोहिंग्या मुसलमानों का होगा सर्वे, इन जिलों में ज्यादा फोकस

Rohingya Muslims: एमपी में रोहिंग्या मुसलमानों का होगा सर्वे, खुफियां एजेंसियों ने शुरू की तैयारी…।

भोपालMay 23, 2025 / 02:43 pm

Avantika Pandey

survey of Rohingya Muslims living in madhya pradesh

एमपी में रोहिंग्या मुसलमानों का होगा सर्वे (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

Rohingya Muslims: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट पर है। एमपी के कई जिलों से प्रतिबंधित संगठन के सदस्य और आईएसआई एजेंट पकड़े जा चुके हैं। इसी के तहत प्रदेश पुलिस और राज्य की खुफियां एजेंसियां रोहिंग्या मुसलमानों का सर्वे करेगी। इस संबंध में गृह मंत्रालय से आदेश पत्र भी जारी किया जा चुका है।
ये भी पढ़े – सुहागिनों को कर दिया विधवा…एमपी में अजीबोगरीब फर्जीवाड़ा

इन जिलों पर रहेगा विशेष ध्यान

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के आठ जिलों ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, रतलाम, मंदसौर, खरगोन, जबलपुर और श्योपुर में सर्वे पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यहां प्रवासीय जनसंख्या अधिक निवास करती है इसलिए इन्हें अधिक संवेदनशील क्षेत्रों की सूची में शामिल किया गया है। वहीं इन जिलों से कई आईएसआई एजेंट पहले भी पकड़े जा चुके हैं।

अवैध प्रवासियों की होगी वापसी

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश और म्यांमार के अवैध प्रवासियों को खोज कर रोहिंग्या मुसलमानों(Rohingya Muslims) को वापस भेजने की कवायद तेज कर दी है। इसी के तहत अन्य राज्यों सहित मध्यप्रदेश को भी विभाग की ओर से पत्र भेजा गया है। बुधवार को सर्वे के संबंध में पुलिस के इंटेलिजेंस विभाग ने पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक की।
ये भी पढ़े – छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी बस पलटी, दो की मौत 29 घायल

सर्वे की खास बातें

  1. जहां प्रवासी अधिक हैं वहां डोर-टू-डोर सर्वे होगा।
  2. चिन्हित इलाकों में सभी के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
  3. सर्वे के दौरान मिले संदिग्धों की जांच होगी।
  4. दुसरे राज्यों से आए लोगों के दस्तावेज की जांच होगी।
  5. उनके मूल पते की वेरिफिकेशन और फिंगरप्रिंट लिए जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी में रोहिंग्या मुसलमानों का होगा सर्वे, इन जिलों में ज्यादा फोकस

ट्रेंडिंग वीडियो