scriptएमपी के 48 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट | mp weather Orange alert issued by IMD Warning of heavy rain with strong winds in 48 districts | Patrika News
भोपाल

एमपी के 48 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में तेज आंधी-बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने 18 जिलों में बारिश-आंधी का ऑरेंज अलर्ट तो 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

भोपालMay 23, 2025 / 08:40 pm

Himanshu Singh

mp weather

मध्यप्रदेश में बारिश-आंधी का दौर जारी है। फोटो- पत्रिका

MP Weather: मध्यप्रदेश में तेज आंधी-बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को तेज आंधी-बारिश के बाद शुक्रवार को राजधानी भोपाल में मौसम सामान्य रहा। वहीं, आज छिंदवाड़ा, गुना, रतलाम, उमरिया में आंधी-बारिश का दौर जारी रहा। पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा मौसम का पचमढ़ी रहा।

48 में से 18 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट


मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, सिंगरौली, सीधी, अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा, जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। ऐसी ही बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
हालांकि, गुरुवार की रात को भोपाल में अचानक से मौसम बदल गया। इसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इस दौरान कई इलाकों में पेड़ गिर गए तो कई इलाकों में सड़कें लबालब भर गईं।

25 मई को कैसा रहेगा मौसम


रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, खरगोन, बड़वानी, धार, मंडला, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मऊगंज, जबलपुर, मैहर कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, नरसिंहपुर और नीमच में बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना है।

26 मई को कैसा रहेगा मौसम


सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, , सतना, मैहर, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर और नीमच में बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 48 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो