इसके बाद राजस्थान और उत्तरप्रदेश में भी ऐसा पार्क बनाया गया। अब मध्यप्रदेश की बारी है जहां 7 शहरों के बीचों बीच घना जंगल बनेगा।
कई सालों से पदस्थ सचिवों को हटाएगी सरकार, पंचायतों में तबादलों पर बड़ा फैसला
प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप संचालक बीडी भूमरकर के अनुसार एमपी की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, सतना और उज्जैन में ऑक्सीजन पार्क तैयार किए जाएंगे। एनसीएपी के तहत इन 7 शहरों को चुना गया है।
खातों में प्रति हैक्टेयर 3900 रुपए डालेगी सरकार, किसानों को मिलेगी अतिरिक्त सहायता राशि
ऑक्सीजन पार्क में हजारों पौधे रोपे जाएंगे। यहां औसतन करीब 60 हजार पेड़ होंगे। बड़े पार्क एरिया में इनसे दोगुनी संख्या में पेड़ पौधे होंगे। इससे आसपास के इलाकों में भी ऑक्सीजन लेवल बढ़ता रहेगा। मौजूदों पार्कों को भी ऑक्सीजन पार्क में परिवर्तित करने का प्लान बन रहा है।