scriptएमपी के 7 शहरों के बीच में बनेगा घना जंगल, सरकार ने बनाया बड़ा प्लान | A dense jungle will be built in the name of Oxygen Park in the middle of 7 cities of MP | Patrika News
भोपाल

एमपी के 7 शहरों के बीच में बनेगा घना जंगल, सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

OXYGEN PARK- एमपी में शहरों के बीच घना जंगल बनाने की योजना है।

भोपालMay 23, 2025 / 08:05 pm

deepak deewan

A dense jungle will be built in the name of Oxygen Park in the middle of 7 cities of MP

MP Oxygen Park

OXYGEN PARK- एमपी में शहरों के बीच घना जंगल बनाने की योजना है। इसे ऑक्सीजन पार्क का नाम दिया गया है। राज्य सरकार ने इसके लिए बड़ा प्लान बनाया है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम यानि एनसीएपी के अंतर्गत ये जंगल डेवलप किए जाएंगे। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों के अनुसार यहां 50 हजार से पेड़ पौधे होंगे। हजारों पेड़ों से लोगों को बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होगी इसलिए ऑक्सीजन पार्क नाम दिया गया है। शुरुआत में प्रदेश के 7 शहरों में ये वन बनाए जाएंगे। पहले से बने पार्क को भी ऑक्सीजन पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। अभी तक देश के तीन राज्यों गुजरात, राजस्थान और यूपी में ऑक्सीजन पार्क हैं।
गुजरात के अहमदाबाद में देश के पहले ऑक्सीजन पार्क का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल शुभारंभ किया था।
इसके बाद राजस्थान और उत्तरप्रदेश में भी ऐसा पार्क बनाया गया। अब मध्यप्रदेश की बारी है जहां 7 शहरों के बीचों बीच घना जंगल बनेगा।
यह भी पढ़ें

कई सालों से पदस्थ सचिवों को हटाएगी सरकार, पंचायतों में तबादलों पर बड़ा फैसला


प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप संचालक बीडी भूमरकर के अनुसार एमपी की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, सतना और उज्जैन में ऑक्सीजन पार्क तैयार किए जाएंगे। एनसीएपी के तहत इन 7 शहरों को चुना गया है।
यह भी पढ़ें

खातों में प्रति हैक्टेयर 3900 रुपए डालेगी सरकार, किसानों को मिलेगी अतिरिक्त सहायता राशि


ऑक्सीजन पार्क में हजारों पौधे रोपे जाएंगे। यहां औसतन करीब 60 हजार पेड़ होंगे। बड़े पार्क एरिया में इनसे दोगुनी संख्या में पेड़ पौधे होंगे। इससे आसपास के इलाकों में भी ऑक्सीजन लेवल बढ़ता रहेगा। मौजूदों पार्कों को भी ऑक्सीजन पार्क में परिवर्तित करने का प्लान बन रहा है।
यह भी पढ़ें

पंचायतों में तबादलों पर बड़ा फैसला, कई सालों से पदस्थ सचिवों पर सबसे पहले गिरेगी गाज

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहरों में न केवल प्रदूषण बढ़ रहा है बल्कि तापमान में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। गर्मी की बढ़ोत्तरी हर किसी को बेचैन बना रही है। ऑक्सीजन पार्क से मौसम भी कुछ ठंडा होगा, शहर स्वच्छ होंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 7 शहरों के बीच में बनेगा घना जंगल, सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो