scriptसचिन पायलट-राघव चड्ढा जैसे नेताओं के साथ एमपी के विनेश चंदेल Ideas For India 2025 में लेंगे हिस्सा | mp news long with leaders like Sachin Pilot-Raghav Chadha Vinesh will participate in Ideas For India 2025 | Patrika News
भोपाल

सचिन पायलट-राघव चड्ढा जैसे नेताओं के साथ एमपी के विनेश चंदेल Ideas For India 2025 में लेंगे हिस्सा

MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के रहने वाले विनेश चंदेल सचिन पायलट-राघव चड्ढा जैसी राजनीतिक हस्तियों के साथ लंदन में आयोजित Ideas For India2025 में हिस्सा लेंगे।

भोपालMay 23, 2025 / 08:55 pm

Himanshu Singh

mp news

एमपी के विनेश चंदेल लंदन में आयोजित Ideas For India 2025 में लेंगे हिस्सा। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के विनेश चंदेल अगले हफ्ते लंदन में आयोजित Ideas For India2025 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह I-PAC के सह संस्थापक एवं निदेशक हैं। इस कार्यक्रम में उनके साथ कांग्रेस नेता सचिन पायलट राघव चड्ढा केटी रामा राव समेत अन्य हस्तियां भाग लेंगी। विनेश उन्होंने भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल से कानून की पढ़ाई कर चुके हैं। वह कई चुनावों के अभियानों का नेतृत्व भी कर चुके हैं।
अगले हफ्ते लंदन में IdeasForIndia2025 आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में I-PAC (Indian Political Action Committee) के सह-संस्थापक और निदेशक विनेश कुमार चंदेल को भारत के लोकतंत्र, विकास और नए भारत की दिशा पर वैश्विक संवाद के लिए आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम India Week के अंतर्गत ब्रिज इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है। विनेश ने कई चुनावी अभियानों का नेतृत्व किया है और युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने के लिए अनेक नवाचार किए हैं।
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और एक उभरती हुई आर्थिक शक्ति के रूप में भारत की भूमिका आज वैश्विक स्तर पर पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।

Hindi News / Bhopal / सचिन पायलट-राघव चड्ढा जैसे नेताओं के साथ एमपी के विनेश चंदेल Ideas For India 2025 में लेंगे हिस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो