इन जिलों बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे ही विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलां जिलों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा और बारिश की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश में दो ट्रफ लाइन एक्टिव हैं। साथ ही पूर्वी मध्यप्रदेश ने निचले हिस्से यानी छत्तीसगढ़ में लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) बना हुआ है। जिसके कारण पूर्वी एमपी में बारिश का असर देखने को मिल सकता है।
वहीं, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, कटनी जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छत्तरपुर, मैहर जिलों में बारिश और सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
कई जिलों में जलभराव
ग्वालियर, दमोह, सीहोर, मैहर, दतिया समेत कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई। ग्वालियर की कई पॉश कॉलोनियों में पानी भर गया। दमोह में उफनते हुए नाले को पार करते वक्त बस पुलिया पर ही लटक गई। जिसके बाद 6 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। सीहोर के रेहटी में एक कार नाले में बह गई। दतिया में भारी बारिश के चलते नाले ओवरफ्लो हो गया। उसी में बहाव में ऑटो रिक्शा भी फंस गया।