15 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तेज हवा और अतिभारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, पांढुर्णा जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, प्रदेश में तीन ट्रफ लाइन एक्टिव हैं। वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर लो प्रेशर एरिया यानी (कम दबाव) की एक्टिविटी बनी हुई है। वहीं 11 से 17 जुलाई तक प्रदेश में अतिभारी बारिश की संभावना है।
ऐसे ही विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, बालाघाट, छत्तरपुर टीकमगढ़, मैहर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सीहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर खंडवा, खरगौन बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मंदसौर नीमच ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, भोपाल, निवाड़ी जिलों में हल्की बारिश के गरज-चमक का अनुमान है।
बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 3.7 इंच पानी रीवा में गिरा है। ग्वालियर में भी बारिश का असर देखने को मिला। यहां पर ढाई इंच बरसात हुई। खजुराहो में 1.9 इंच, जबलपुर में 1.6, मंडला में 1.4 इंच, टीकमगढ़ में 1.2 इंच और सतना में 1 इंच के करीब बारिश हुई।