scriptनए राजा ने पिंजरे में जकड़ दिया, कैलाश विजयवर्गीय पर कांग्रेस का कटाक्ष | MP Congress's sarcasm on Minister Kailash Vijayvargiya | Patrika News
भोपाल

नए राजा ने पिंजरे में जकड़ दिया, कैलाश विजयवर्गीय पर कांग्रेस का कटाक्ष

Kailash Vijayvargiya – मप्र के वरिष्ठ बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान के लिए सुर्खियों में हैं।

भोपालJul 12, 2025 / 07:03 pm

deepak deewan

MP Congress's sarcasm on Minister Kailash Vijayvargiya

MP Congress’s sarcasm on Minister Kailash Vijayvargiya- image patrika

Kailash Vijayvargiya – मप्र के वरिष्ठ बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान के लिए सुर्खियों में हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी ही सरकार के एक विभाग के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष बोलते हुए उन्होंने कहा कि वन विभाग के अफसर उनकी नहीं सुनते। इंदौर नगर निगम के कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट कहा कि हमें पर्याप्त पौधे समय पर नहीं मिल पा रहे हैं, वन विभाग से सहयोग नहीं मिल रहा है। उनका यह बयान वायरल हो गया। कांग्रेस ने इस बयान पर कैलाश विजयवर्गीय पर जोरदार कटाक्ष किया है। विजयवर्गीय को असहाय बताते हुए कांग्रेस ने कहा कि शेर को नए राजा ने पिंजरे में जकड़ दिया है!
इंदौर में सीएम मोहन यादव के सामने कार्यक्रम में बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारा लक्ष्य 51 लाख पौधे लगाने का है। अब तक 7 लाख पौधे लगा भी चुके हैं लेकिन वन विभाग से वैसा सहयोग नहीं मिल रहा जैसा मिलना चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने सीएम मोहन यादव को खासतौर पर कहा कि माननीय मुख्यमंत्रीजी से निवेदन है कि विदेश जाने से पहले वन विभाग वालों को निर्देश देकर जाएं।
बीजेपी के कद्दावर नेता और प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान ने हलचल मचा दी। इसपर अब कांग्रेस ने भी तंज कसा है। कांग्रेस का कहना है कि देखो देखो कौन आया, शेर आया शेर आया…के नारे से अगवानी के लिए जाने जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय की अब कोई नहीं सुन रहा। शेर को नए राजा ने पिंजरे में जकड़ दिया है!

विजयवर्गीय की जंगल का विभाग ही नहीं सुन रहा

एमपी कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया। कांग्रेस ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-

देखो देखो कौन आया, शेर आया शेर आया…के नारे से अगवानी के लिए जाने जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय की जंगल का विभाग ही नहीं सुन रहा और मंच से मांग करने के बाद भी मुख्यमंत्री नहीं सुन रहे!
जूनियर के सीनियर हो जाने की पूरी कीमत विजयवर्गीय चुका रहे हैं! शेर को नए राजा ने पिंजरे में जकड़ दिया है!

Hindi News / Bhopal / नए राजा ने पिंजरे में जकड़ दिया, कैलाश विजयवर्गीय पर कांग्रेस का कटाक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो