scriptAlert: सावन में तांडव करेगा मानसून, एक साथ 5 सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में तेज बारिश बनेगी खतरा | heavy rain alert flood situation weather update | Patrika News
भोपाल

Alert: सावन में तांडव करेगा मानसून, एक साथ 5 सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में तेज बारिश बनेगी खतरा

heavy rain alert: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पांच सिस्टम्स के एक्टिव होने से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। (weather update)

भोपालJul 11, 2025 / 08:08 am

Akash Dewani

heavy rain alert flood situation weather update

heavy rain alert flood situation weather update
(फोटो सोर्स- Patrika.com)

heavy rain alert: मध्य प्रदेश में इस वक्त एक साथ पांच मौसमी सिस्टम एक्टिव हैं। यही वजह है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को रीवा, जबलपुर, भोपाल, सागर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। नर्मदा किनारे के इलाकों में तो हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। नदी-नाले उफान पर हैं और पुल-पुलियाओं के ऊपर से पानी बह रहा है। (weather update)

इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवाएं, बिजली गिरने और अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलां, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और मैहर जैसे जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है।
भोपाल, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, भिंड, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

कई जगह बहे वाहन, रास्ते बंद

मंडला, उमरिया, शिवपुरी, नरसिंहपुर में पुल-पुलियों पर पानी बहने से कई रास्ते बंद हो गए हैं। दमोह में एक बस उफनते नाले को पार करते समय पुल से लटक गई। ग्वालियर में मात्र 40 मिनट की बारिश में कमर तक पानी भर गया। रीवा और सागर में बहाव इतना तेज था कि गाड़ियां बह गईं। (weather update)

कहीं गर्मी, कहीं बारिश

श्योपुर में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा, जबकि पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में तापमान 29 से 32 डिग्री के बीच रहा। यहां कई दिनों के बाद सूरज निकला जिसके कारण पूरे दिन उमस बढ़ने से गर्मी की अहसास हुआ।

कब तक रहेगा असर?

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वजह से अगले 2 दिन तक पूरे प्रदेश में बारिश जारी रहेगी। इंदौर और उज्जैन संभाग में भी आज से भारी बारिश के आसार हैं।

Hindi News / Bhopal / Alert: सावन में तांडव करेगा मानसून, एक साथ 5 सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में तेज बारिश बनेगी खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो