scriptअगले चार दिन ‘3 सिस्टम एक्टिव’, ‘मूसलाधार बारिश’ का रेड अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी | mp weather Three Weather Systems to Be Active Next Day Heavy Rain Red Alert Issued IMD Warns | Patrika News
भोपाल

अगले चार दिन ‘3 सिस्टम एक्टिव’, ‘मूसलाधार बारिश’ का रेड अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

MP Weather: मौसम विभाग की ओर मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

भोपालJul 28, 2025 / 08:18 pm

Himanshu Singh

mp weather

फोटो- पत्रिका

MP Weather: मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के भोपाल, शाजापुर, पचमढ़ी, नर्मदापुरम, गुना, खरगोन, राजगढ़, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रायसेन, सिंगरौली, देवास, आगर-मालवा, सागर, बालाघाट, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, सीहोर, शाजापुर, भिंड सहित कई जिलों बारिश हुई। इधर, मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से मंदसौर, नीमच जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में अतिभारी बारिश के गरज-चमक का ऑरेंज अलर्ट किया गया है। वहीं, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, खरगौन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में भारी बारिश के साथ गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

3 सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान से सटे मध्यप्रदेश के उत्तर-पश्चिम इलाके में साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवतीय परिसंचरण एक्टिव है। साथ ही लो प्रेशर एरिया भी बना हुआ है। वहीं, उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश से एक मानसून ट्रफ लाइन एक्टिव है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना जताई है।

प्रदेश में कैसे हैं हालात

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में गाडगंगा नदी उफान पर है। जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। नीमच जिले में ब्राह्मणी और ताल नदी उफान है। जिसके चलते कोटा-नीमच हाईवे बंद हो गया। बैतूल जिले रैयत गांव में एक प्रेग्नेंट महिला को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर महिला को बैलगाड़ी में बैठाकर नदी पार कराई। भिंड में सिंध नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

Hindi News / Bhopal / अगले चार दिन ‘3 सिस्टम एक्टिव’, ‘मूसलाधार बारिश’ का रेड अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो