इन जिलों बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से मंदसौर, नीमच जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में अतिभारी बारिश के गरज-चमक का ऑरेंज अलर्ट किया गया है। वहीं, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, खरगौन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में भारी बारिश के साथ गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
3 सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान से सटे मध्यप्रदेश के उत्तर-पश्चिम इलाके में साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवतीय परिसंचरण एक्टिव है। साथ ही लो प्रेशर एरिया भी बना हुआ है। वहीं, उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश से एक मानसून ट्रफ लाइन एक्टिव है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना जताई है।
प्रदेश में कैसे हैं हालात
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में गाडगंगा नदी उफान पर है। जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। नीमच जिले में ब्राह्मणी और ताल नदी उफान है। जिसके चलते कोटा-नीमच हाईवे बंद हो गया। बैतूल जिले रैयत गांव में एक प्रेग्नेंट महिला को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर महिला को बैलगाड़ी में बैठाकर नदी पार कराई। भिंड में सिंध नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।