पुलिस ने बताया कि 69 वर्षीय मिर्जा इतिखार बेग और उनकी पत्नी रक्षा बेग शाम 4 बजे घर से निकले और रात करीब 11:30 बजे लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर देखा तो अलमारी खुली थी और उसमें रखे गहने गायब थे। चोरी गए गहनों की कीमत करीब 50 से 60 लाख रुपये बताई जा रही है। बेग और उनकी बेटी निदा मिर्जा ने रविवार को शाहजहानाबाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस को जल्द गहनों की लिस्ट और बिल देने की बात कही है।
तीन महीने में चोरी की वारदातें
- अप्रैल से जुलाई के बीच 23 घरों में सेंधमारी की शिकायतें दर्ज की गई।
- इन मामलों में कुल 3.2 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है।
- चोरी के सबसे ज्यादा मामले कोलार, अयोध्या नगर, टीटी नगर और शाहजहानाबाद थाना क्षेत्रों से सामने आए हैं।
- पुलिस ने अब तक 12 मामलों में आरोपियों की गिरतारी हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता बेटी निदा मिर्जा ने शाहजहानाबाद थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि एफआईआर के बाद एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।