क्या है विकासखंड़ों की स्थिति
मझगवां में 767, नागौद में 292, रामपुर बाघेलान में 404, सोहावल में 161 और उचेहरा में 283 अतिथि शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। सोमवार को 300 अतिथि शिक्षकों ने लॉगिन किया। वहीं, 223 अतिथि शिक्षकों ने लॉग आउट किया है। सबसे ज्यादा 100 ई-अटेंडेंस रामपुर बाघेलान क्षेत्र के अतिथि शिक्षकों ने लगाया है। दूसरे नंबर पर मझगवां के 96 शिक्षक हैं। इसी तरह उचेहरा के 55 और नागौद के 37 अतिथि शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई है। जिला मुख्यालय वाले सोहावल में 12 अतिथि शिक्षकों ने ही नियमों का पालन किया है। 5 विकासखंडों में 1907 अतिथि शिक्षक हैं। ई-अटेंडेंस जरूरी होने के बाद भी 1607 अतिथि ई-अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं।
क्या हैं ई-अटेंडेंस के फायदे
ई-अटेंडेंस में ऑनलाइन अवकाश की व्यवस्था, शिक्षकीय समस्या दर्ज करने की सुविधा, मोबाइल लोकेशन सही नहीं से वेतन कट सकता है। फेस अटेंडेंस से अपराधों में रोकथाम, प्रशिक्षण में बाहर जाने पर वेतन कटने का डर नहीं, गलत अनुपस्थित करने का प्रमाण सहित कई अन्य फायदे हैं।बता दें कि, सतना जिले के 5 विकासखंडों में 6969 शिक्षक तैनात हैं। मझगवां में 1320, नागौद में 1156, रामपुर बाघेलान में 1619, सोहावल में 1896 और उचेहरा में 978 शिक्षक। इसमें 6407 शिक्षक ई-अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं। 28 जुलाई की स्थिति में 538 शिक्षक ही ऐप के माध्यम से लॉगिन हुए। 305 ने लॉग आउट किया।