NHM के अधिकारियों ने बताया कि CHO ने कैंसर स्क्रीनिंग का फर्जी रिकॉर्ड बनाया। इसके आधार पर प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन राशि हड़प ली। जांच में इन गंभीर आरोपों की पुष्टि हो गई जिसके बाद सभी दोषी पाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों यानि CHO को बर्खास्त कर दिया गया है।
अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच ये गड़बड़ी की गई। जांच में सामने आया कि हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर जैसी बीमारियों के नाम पर फर्जी रिकॉर्ड बनाकर प्रोत्साहन राशि निकाली। कई केस तो ऐसे हैं जिनमें बिना किसी कार्य के ही भुगतान लिया गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जांच टीम के समक्ष कुछ सीएचओ ने अपनी गलती स्वीकार भी की।
बर्खास्त किए गए सीएचओ
आशीष पटेल – स्वास्थ्य केंद्र भूतिबावड़ी, तिरला ब्लॉक, धार।
गौरी दामोर – स्वास्थ्य केंद्र बमौरी टांका, मुंगावली ब्लॉक, अशोकनगर।
ज्योति निम्बड़वा – स्वास्थ्य केंद्र महुदी न्यू, महिदपुर ब्लॉक, उज्जैन।
निधि बोस – स्वास्थ्य केंद्र नारवा, शाहगढ़ ब्लॉक, सागर।
पूजा पनिका – स्वास्थ्य केंद्र मौहरी, अनूपपुर ब्लॉक, अनूपपुर।
पूनम महतो – स्वास्थ्य केंद्र सूखा, शाहपुरा ब्लॉक, जबलपुर।
योगिता – स्वास्थ्य केंद्र भिवापुर, आठनेर ब्लॉक, बैतूल।