scriptअगले चार दिन 7-8-9 और 10 अगस्त ‘भारी बारिश’ से राहत, फिर होगी ‘तूफानी बारिश’ | mp weather Next four days 7-8-9-10 August relief from heavy rain then there will be torrential rain in mp | Patrika News
भोपाल

अगले चार दिन 7-8-9 और 10 अगस्त ‘भारी बारिश’ से राहत, फिर होगी ‘तूफानी बारिश’

MP Weather: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी बारिश का दौर थमा हुआ है। अगले चार दिन 7-8-9 और 10 अगस्त तक भारी बारिश से राहत रहेगी लेकिन इसके बाद फिर से प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

भोपालAug 06, 2025 / 08:55 am

Avantika Pandey

MP Weather Heavy Rain

MP Weather (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP Weather इन दिनों मध्यप्रदेश से मानसूनी सिस्टम धीमा हो गया है। पिछले पांच दिन से शहर में बारिश का दौर थमा हुआ है। धूप और नमी के कारण अब लोग उमस से बेहाल होने लगे हैं। पिछले साल अगस्त की शुरुआत झमाझम बारिश(Heavy Rain) से हुई थी और 2 अगस्त को ही भदभदा के 7 और कलियासोत के 13 गेट खोलने पड़े थे, जबकि इस बार अभी बड़ा तालाब का फुल टैंक लेवल लगभग ढाई फीट कम है। अगस्त की शुरुआत से ही शहर में बारिश का दौर थम गया है। रक्षाबंधन के बाद ही तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।
तापमान पिछले पांच दिन से 30 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी मौसम(MP Weather)का मिजाज इसी तरह रह सकता है। अगले चार दिन 7-8-9 और 10 अगस्त तक भारी बारिश से राहत रहेगी लेकिन इसके बाद फिर से प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

पिछले पांच दिन में तापमान की स्थिति

mp weather
mp weather (फोटो सोर्स- पत्रिका)
  • 1 अगस्त 30.7 डिग्री
  • 2 अगस्त 31.3 डिग्री
  • 3 अगस्त 30.4 डिग्री
  • 4 अगस्त 31 डिग्री
  • 5 अगस्त 31.7 डिग्री

तीन साल बाद इतना गर्म पहला हफ्ता

MP Weather
MP Weather
मंगलवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 31.7 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले तीन साल बाद अगस्त का पहला सप्ताह बिना बारिश के इतना गर्म गुजर रहा है। इसके पहले 2022 में भी पहले सप्ताह में कम बारिश हुई थी और 3 अगस्त को तापमान 33.7 डिग्री दर्ज किया गया था।

अभी तेज बारिश के आसार नहीं

मौसम विज्ञानी पीके रायकवार का कहना है कि अभी बहुत ज्यादा तेज बारिश के आसार नहीं है, क्योंकि इस समय कोई बड़ा सिस्टम नहीं है। मानसून ट्रफ भी ऊपरी हिस्से में है, साथ ही प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाला कोई सिस्टम अभी एक्टिव नहीं है। ऐसे में नमी के कारण लोकल एक्टिविटी के चलते गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बन सकती है।

Hindi News / Bhopal / अगले चार दिन 7-8-9 और 10 अगस्त ‘भारी बारिश’ से राहत, फिर होगी ‘तूफानी बारिश’

ट्रेंडिंग वीडियो