इन इलाकों तक पहुंची पाइपलाइन
नेचुरल गैस की पाइपलाइन बागसेवनिया, मिसरोद, होशंगाबाद रोड, सागर रॉयल विलास, सागर रॉयल होम्स, आशिमा अनुपमा सिटी, जाटखेड़ी, रुचि लाइफ एस्केप, भेल संगम कॉलोनी समेत आसपास की कॉलोनियों में, भेल टाउनशिप इलाके में सागर एस्टेट, सागर एवेन्यू, लीगल ट्रेसरार, बगरोदा,, सागर गोल्डन पाम, पल्लवी नगर, फॉर्चून सौम्या, हरवंश विहार, रजत नगर, , निजामुद्दीन कॉलोनी, कल्पना नगर, छत्रपति नगर, करमवीर नगर, वेलकम अपार्टमेंट, सोनागिरी,यशोदा गार्डन, दानिश नगर, कांता श्रवण, ज्योति नगर तक नेचुरल गैस नेटवर्क है।
आने वाले समय में इन इलाकों में पहुंचेगी गैस
भोपाल के अरेरा कॉलोनी ई 7, एमपी नगर, कटारा हिल्स, अयोध्या नगर, भानपुर, दानिश कुंज कोलार, चार इमली, गुलमोहर, शाहपुरा, त्रिलंगा सहित कई अन्य इलाकों में जल्द पाइपलाइन बिछाने का काम शुरु किया जाएगा। नए साल में 500 कॉलोनियों में पीएनजी से चूल्हे जलेंगे।
190 किलोमीटर दूर से पहुंचती है नेचुरल गैस
भोपाल में पाइप्ड नेचुरल गैस 190 किलोमीटर दूर राजगढ़ से हाई प्रेशर पाइपलाइन के जरिए पहुंचती है। इसका प्लांट बगरोदा में बना हुआ है। वहीं से गैस शहर के दूसरे इलाकों में सप्लाई की जाती है। इसमें गैस कनेक्शन के साथ में ही मीटर लगाए गए हैं। गैस खत्म होने के बाद मोबाइल की तरह रिचार्ज हो जाती है।